मध्यप्रदेश में बसों की भीषण भिड़ंत में एक युवक की मौत, 41 लोग घायल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Webdunia
गुरुवार, 15 दिसंबर 2022 (23:20 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में गाड़ी आगे निकालने की होड़ में गुरुवार को 2 यात्री बसों की भीषण भिड़ंत हो गई और इस हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दोनों बसों के कुल 41 यात्री घायल हो गए। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस हादसे पर शोक जताया है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस हादसे पर शोक जताया है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले युवक के शोकसंतप्त परिजनों को 2 लाख रुपए, अत्यंत गंभीर रूप से घायल हरेक यात्री को 50 हजार रुपए और गंभीर रूप से घायल प्रत्येक यात्री को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा इंदौर-खंडवा रोड के सिमरोल थाना क्षेत्र में तब हुआ, जब पहाड़ी इलाके में विपरीत दिशाओं से आ रहीं दो यात्री बसें एक-दूसरे से भिड़ गईं। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल 41 यात्रियों को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में भर्ती कराया गया।

एमवायएच के अधीक्षक डॉ. प्रमेंद्र ठाकुर ने बताया कि घायल राहुल (25) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

बस हादसे के चश्मदीद सुनील कुमार शुक्ला ने बताया, मैं खंडवा से इंदौर जा रही बस में सवार था। सरपट रफ्तार से दौड़ रही बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। चालक द्वारा अपनी गाड़ी आगे निकालने के चक्कर में यह बस सामने से आ रही दूसरी यात्री बस से जा भिड़ी और चीख-पुकार मच गई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख