Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 4 की मौत, 40 घायल

हमें फॉलो करें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 4 की मौत, 40 घायल
, रविवार, 23 अक्टूबर 2022 (09:23 IST)
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ गोमती एक्सप्रेस वे पर रविवार को तड़के देवरिया से जयपुर जा रही एक डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लगभग 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
 
पुलिस के अनुसार, सभी घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करा दिया गया है। इनमें 03 घायलों की हालत नाजुक बताई गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज तड़के लगभग 3 बजे हुए इस हादसे में जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
 
उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।
 
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने गोमती एक्सप्रेस वे पर टिमरुआ के पास देवरिया से जयपुर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 04 लोगों की मौत हो गई।
 
हादसे की सूचना मिलने के बाद यूपीडा और स्थानीय थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यूपीडा और पुलिस टीम से राहत और बचाव कार्य चलाकर सभी घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों की टीम सभी का सघनता से उपचार करने में जुटी हुई है।
 
दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से डीएम अवनीश राय, एसएसपी जयप्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह समेत जिले के आला अफसर मौके पर पहुंच गए।
 
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 103 पर गांव टिमरुआ के पास स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई। एक्सप्रेस वे कंट्रोल रूम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही एक दर्जन एंबुलेंस और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। बस में फंसे लोगों को निकालने का काम किया गया। घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर कोरिया के कारण एटमी विकल्प तौलता दक्षिण कोरिया