अब मुफ्ती के विस क्षेत्र में लहराए पाक झंडे

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। कश्मीर में आतंकवाद को समर्थन देने वाले और अलगाववादी फैलाने वाले अलगाववादी पाकिस्तानी झंडों के मोह से नहीं निकल पा रहे हैं। यही कारण था कि कश्मीर वादी के अनंतनाग जिले में एक रैली के दौरान अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह और समर्थकों ने आज एक बार फिर पाकिस्तान के झंडे फहराए हैं।
 
इस रैली में शब्बीर ने तो यहां तक कह डाला कि उन्हें पाकिस्तान के झंडे लहराने से कोई नहीं रोक सकता। बता दें कि शब्बीर अहमद शाह डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक अनंतनाग में हुई शब्बीर शाह की रैली में कुछ लोगों ने पाकिस्तान के झंडे लहराते हुए पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की। गौरतलब है कि अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र खुद सूबे के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद का क्षेत्र है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वादी में हुई रैलियों में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी हुई और झंडे लहराए गए हों। इससे पहले हुर्रियत समर्थकों ने पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़पों के दौरान पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के झंडे लहराए। इस दौरान पथराव के बीच राष्ट्रविरोधी नारे भी खूब लगे।
 
गौरतलब है कि इससे पहले अलगाववादी नेता मीरवायज उमर फारूक के पिता की बरसी पर आयोजित रैली में उनके समर्थकों ने पाकिस्तान का झंडा लहराया। इससे पहले पाकिस्तानी झंडा लहराने और पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के आरोप में मसर्रत आलम को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि और एक अन्य अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी का पासपोर्ट जब्त किया जा चुका है। 
 
वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल पर कहा था कि पहले पाकिस्तान के झंडे ज्यादा फहराये जाते थे, अब कम हो गए हैं। भारत की धरती पर अगर पाकिस्तान का झंडा फहराया जाएगा तो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। 
 
घाटी में पाकिस्तानी झंडे लहराए जाने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसा किया जाता रहा है। जेकेएलएफ चीफ यासीन मलिक की सभाओं में भी ऐसा होता रहा है। कुछ महीने पहले अलगाववादी नेता मसरत आलम की सभा में भी पाकिस्तानी झंडे लहराए गए थे, जिस पर जबरदस्त हंगामा हुआ था। बाद में मसरत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
 
बीते हफ्ते हुर्रियत चेयरमैन मीरवाइज उमर फारुख के समर्थकों ने भी कश्मीर में पाकिस्तानी और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के झंडे फहराए। इसके अलावा, सुरक्षाकर्मियों पर पथराव भी किया। हाल-फिलहाल में कश्मीर में पाकिस्तानी झंडे फहराने के करीब 6 मामले सामने आ चुके हैं। पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने और उसका झंडा फहराने के लिए बीते 15 अप्रैल को अलगाववादी नेता मसरत आलम को जेल भेजा गया था।
 
इससे पहले आज यासीन मलिक को उनके दो दर्जन साथियों समेत पुलिस ने मैसूमा इलाके से हिरासत में लिया। यासिन मलिक ने शुक्रवार से जेल भरो आंदोलन शुरू करने की बात कही थी। आज जब मार्च निकालने की कोशिश की तो पुलिस ने यासीन को हिरासत में ले लिया। यासीन मलिक ने अलगाववादी नेताओं को लगातार नजरबंद रखने के विरोध में जेल भरो आंदोलन शुरू किया है। 
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

Weather Update : राजस्थान-दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का अलर्ट, नजफगढ़ में पारा 47 के पार

ममता बनर्जी का दावा, 200 भी पार नहीं कर पाएगी BJP, सत्ता में आएगा विपक्षी गठबंधन

Prajwal Revanna Case : प्रज्वल रेवन्ना का VIDEO, डीके शिवकुमार का नाम और 100 करोड़ की डील, आखिर क्या है सच

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक