बांध से पानी छोड़े जाने से महाराष्ट्र में पंचगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर

Webdunia
शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (12:21 IST)
कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में पंचगंगा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर है लेकिन बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से पानी का स्तर धीर-धीरे बढ़ रहा है। अधिकारियों के अनुसार राजाराम बराज पर पंचगंगा का जलस्तर शुक्रवार सुबह 7 बजे खतरे के निशान से ऊपर 44.7 फुट के स्तर पर था।
ALSO READ: असम: बाढ़ के पानी में एक महीने से डूबा है गांव, खाने तक के लाले पड़े
जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के ड्यूटी अधिकारी ने कहा कि गुरुवार अपराह्न करीब 4 बजे जलस्तर खतरे के निशान (43 फुट) पर पहुंच गया था। तब से राजाराम बराज पर पानी का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है तथा जिले में लगातार हो रही बारिश अब थम गई है लेकिन रुक-रुककर बारिश अब भी हो रही है।
 
अधिकारी ने कहा कि राधानगरी बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से पंचगंगा में पानी का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जो उसके जलग्रहण-क्षेत्रों में बारिश की वजह से पूरा भरा है तथा कोल्हापुर जिले में अभी भोगावती नदी पर बने बांध के चार द्वार पानी निकालने के लिए खोल दिए गए हैं।
 
पंचगंगा में गुरुवार को पानी का स्तर बढ़ने की वजह से जिला प्रशासन ने 23 गांवों से करीब 1,750 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। जिला कलेक्टर दौलत देसाई ने कहा कि अभी तक गढ़िंगलास, पन्हाला, करवीर, गगनबावड़ा, अजारा तहसील और कोल्हापुर शहर के 23 गांवों से 1,750 परिवारों के 4,413 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
 
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 4 टीमों को कोल्हापुर जिले में तैनात किया है। सांगली जिला प्रशासन ने कहा कि उसने उन 20 गांवों में सुरक्षा किट बांटी है, जहां बाढ़ आने की आशंका अधिक है। इन किट में लाइफ जैकेट, रस्सी, टॉर्च और बैग आदि हैं। पश्चिमी महाराष्ट्र में पिछले साल भी खासकर कोल्हापुर और सांगली जिलों में मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ था जिससे 60 से अधिक लोगों की जान गई थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

Uddhav Thackeray की देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में अब कौनसा नया टर्निंग पॉइंट

महाकाल मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ का दान, पेटियों में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोने का चढ़ावा

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

क्‍या Mahakumbh के लिए मुफ्त होगी यात्रा, Railway ने दिया यह जवाब

Delhi Election : चुनाव आयोग ने की विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

साहित्य अकादमी पुरस्कार की घोषणा, हिंदी कवयित्री गगन गिल को मिलेगा सम्मान

अगला लेख