10 कटे हुए हाथ मिलने से जाजपुर क्षेत्र में दहशत

Webdunia
सोमवार, 19 नवंबर 2018 (16:45 IST)
नई दिल्ली। ओडिशा के जाजपुर इलाके में रविवार को एक खौफनाक घटनाक्रम के तहत 10 कटे हुए हाथ मिलने से पूरे इलाके में दहशत और तनाव पैदा हो गया।


इस संबंध में पुलिस का कहना है कि ये हाथ 2006 में हुई पुलिस फायरिंग में मारे गए आदिवासियों के हो सकते हैं। हालांकि सही स्थिति का खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा। अभी इस मामले की जांच की जा रही है, साथ ही कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए बड़ी संख्‍या में पुलिस की तैनाती भी की गई है।

पुलिस के मुताबिक कलिंगा नगर में स्टील प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आदिवासियों ने जनवरी 2006 में प्रदर्शन किया था। इन प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी, जिसमें 13 से ज्यादा आदिवासियों की मौत हो गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस समय पांच शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। अत: उनके हाथ काटकर अंगुलियों के निशान लिए गए थे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद ये हाथ दो साल पहले ही आदिवासियों को सौंपे गए थे, लेकिन उन्होंने इन्हें लेने से इंकार कर दिया था। आदिवासियों ने डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी।

मीडिया से बात करते हुए एसपी जाजपुर सीएस मीणा ने बताया कि शनिवार को कुछ शरारती तत्व क्लब से मेडिकल बॉक्स उठाकर ले गए थे। इसी बॉक्स में दस हाथ रखे थे। संभवत: बाद में इन्हीं तत्वों ने जाजपुर में ले जाकर ये हाथ फेंक दिए। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्‍या में पुलिस तैनात करके लोगों पर काबू पाया गया। इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
फाइल फोटो

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत