मप्र में पन्ना की खदान में मजदूर को मिला बेशकीमती हीरा, साथी भी हो गए मालामाल

Webdunia
बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (00:35 IST)
पन्ना (मप्र)। 'ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है', यह कहावत मध्यप्रदेश में हीरे की खदानों की लिए मशहूर पन्ना जिले में एक मजदूर के साथ पूरी तरह चरितार्थ हो गई, जब वह अचानक अपने साथियों के साथ अमीर बन गया। मंगलवार को इस मजदूर को खदान से 42.59 कैरट का एक बहूमूल्य हीरा हाथ लगा।


पन्ना में मिला दूसरा सबसे बड़ा हीरा : इस इलाके में यह अब तक का पाया गया दूसरा सबसे बड़ा और कीमती हीरा है। अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले यहां वर्ष 1961 में 44.55 कैरट का सबसे बड़ा और कीमती हीरा मिला था।
 
एक माह पहले ही खदान ली थी पट्‍टे पर : पन्ना हीरा कार्यालय के मूल्य निर्धारक अनुपम सिंह ने बताया कि जिले में कृष्णा कल्याणपुर गांव के पास खदान मजदूर मोतीलाल प्रजापति ने अपने 4 भागीदारों के साथ एक माह पहले ही एक हीरा खदान को पट्टे पर लिया था।
 
कार्यालय में जमा कराया कीमती हीरा :  हीरा मिलने के बाद मोतीलाल और उसके साथी हीरा अधिकारी के कार्यालय आए और यह कीमती हीरा जमा करा दिया। 42.59 कैरट के इस हीरे की कीमत का मूल्यांकन अभी किया जाना है।
 
नीलामी के बाद मिलेगी धनराशि : उन्होंने बताया कि मोतीलाल को मिले इस हीरे की अगली जनवरी में नीलामी की जाएगी और इसमें मिलने वाली धनराशि से सरकार की रॉयल्टी तथा जीएसटी काटकर शेष रकम मोतीलाल को दी जाएगी। 
 
परिवार और बच्चों के भविष्य का उद्धार : प्रजापति ने कहा कि उसके और परिवार के लिए यह एक खुशी का अवसर है। इससे मिलने वाली राशि परिवार और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उपयोगी होगी। उन्होंने कहा कि नीलामी के बाद मिलने वाली राशि उसके सभी भागीदारों में बराबर विभाजित की जाएगी।
 
हीरे की कीमत 1.5 से 2.5 करोड़ रुपए के बीच : एक स्थानीय हीरा मूल्यांकनकर्ता ने बताया कि मंगलवार को मिले इस हीरे की कीमत 1.5 करोड़ रुपए से 2.5 करोड़ रुपए के बीच होने का अनुमान है। इस वर्ष 14 सितम्बर को एक किसान को यहां सरखोहा गांव में खेत में हल चलाते समय 12.58 कैरट का हीरा मिला था, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 30 लाख रुपए था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

दुष्कर्म से बचने के लिए महिला चलती ट्रेन से कूदी

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

मेरठ सौरभ हत्याकांड : मुस्कान का होगा प्रेग्नेंसी टेस्ट, बिगड़ी साहिल की तबीयत, सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

सांसदों का अप्रैजल, 24 फीसदी बढ़ा वेतन, पेंशन और भत्ता भी बढ़कर मिलेगा

Kunal Kamra show controversy : Kunal Kamra का Eknath Shinde पर तंज, स्टूडियो पर BMC ने चलाया हथौड़ा, कॉमेडियन ने कहा नहीं मांगूगा माफी

अगला लेख