उमर अब्दुल्ला ने साधा भाजपा पर निशाना

Webdunia
रविवार, 1 मार्च 2015 (15:38 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को पीडीपी-भाजपा की सरकार में भाजपा के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने उसी संविधान के प्रति निष्ठा रखने की शपथ खाई है जिससे छुटकारा पाने की कोशिश करते हुए उनके विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जान चली गई।

उमर ने ट्वीट किया क‍ि भाजपा के मंत्री जम्मू-कश्मीर के उसी संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ले रहे हैं जिससे छुटकारा पाने की कोशिश करते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मृत्यु हो गई। उन्होंने नए मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को शपथ लेने पर बधाई भी दी।

जनसंघ के संस्थापकों में शामिल रहे मुखर्जी का हिरासत में निधन हो गया था। वे जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने का विरोध करते हुए 23 जून 1953 को राज्य का विलय भारतीय संघ में किए जाने की मांग कर रहे थे।

उमर ने एक ट्वीट में अशरफ गनी मीर का मजाक भी उड़ाया और एक ‘स्माइली’ के साथ लिखा-  ‘अशरफ वही शख्स हैं जिन्होंने मुझे हराने के बाद एके-47 से गोली चलाकर जश्न मनाया था। आज वे मंत्री बनने पर क्या करेंगे?'

पूर्व मुख्यमंत्री ने सईद कैबिनेट में कारगिल क्षेत्र के कमजोर प्रतिनिधित्व की ओर इशारा करते हुए कहा क‍ि लद्दाख से एक मंत्री बनाया गया है लेकिन कारगिल से नहीं जबकि श्रीनगर से 3 मंत्री बने हैं। कारगिल में इस पर काफी असंतोष होगा।

उमर ने बधाई संदेश भी लिखा क‍ि जम्मू-कश्मीर के नए मंत्रियों को बधाई। आपको जिम्मेदारी अदा करने के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने ट्विटर पर सईद को व्यक्तिगत शुभकामना संदेश देते हुए लिखा क‍ि मुफ्ती मोहम्मद सईद साहब को जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई। मैं आपको मुख्यमंत्री के रूप में आपके कार्यकाल के लिए ढेर सारी शुभकामना देता हूं। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया