Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'पाक प्रेम' पर एक्‍शन में योगी सरकार, दर्ज होगा देशद्रोह का केस

Advertiesment
हमें फॉलो करें ICC T20 World Cup
, बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (22:23 IST)
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की हार और पाकिस्‍तान की जीत पर मनाए गए जश्‍न के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन में आ गई है। सरकार ने अब ऐसे लोगों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने का फैसला लिया है।

खबरों के अनुसार, टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले लोगों पर उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई की है, जिसमें से 3 आगरा, 3 बरेली और लखनऊ में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस सभी लोगों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ी थीं, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ​जिसके बाद कुछ लोगों ने पाकिस्तान की जीत की खुशी मनाई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विजिलेंस टीम ने समीर वानखेड़े से 4 घंटे तक की पूछताछ, दस्तावेज किए जब्त, केपी गोसावी को लेकर NCB ने दिया यह बयान