केदारनाथ। मंगलवार को केदारनाथ आई एक महिला तीर्थयात्री अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ धाम में जैकेट निकालकर अपने दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाने लगी। यह देखकर तीर्थ पुरोहित आक्रोशित हो गए। तीर्थ पुरोहितों ने उसके पास जाकर महिला और उसके दोस्तों का फेसबुक पेज से लाइव वीडियो बनाने पर विरोध शुरू कर दिया और कहा कि धार्मिक स्थलों को कुछ लोगों ने घूमने-फिरने का अड्डा बना दिया है और यहां आकर अर्द्धनग्न अवस्था में तस्वीरें ली जा रही हैं।
पुरोहितों ने कहा कि यह धार्मिक संस्कृति का घोर अपमान है। धर्मस्थलों को बर्बाद किया जा रहा है। धाम में भारी ठंड पड़ रही है और कुछ लोग यहां आकर अर्द्धनग्न अवस्था में तस्वीरें लेकर धार्मिक स्थलों को बदनाम करने में लगे हैं। तीर्थ पुरोहितों ने इन यात्रियों को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। उसके बाद यात्रियों की ओर से माफी मांगी गई।