Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona का खौफ, मुंबई में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 50 रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona का खौफ, मुंबई में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 50 रुपए
, मंगलवार, 2 मार्च 2021 (16:07 IST)
मुंबई। मध्य रेलवे ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गर्मी के मौसम में प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ से बचने के लिए मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर) के कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी गई है।
 
मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस तथा पास के ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी में अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 के बजाय 50 रुपए में मिलेगा।
webdunia
अधिकारी ने बताया कि नई दर 1 मार्च से प्रभाव में आ गई और यह इस साल 15 जून तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने कहा कि गर्मियों में यात्रा के दौरान भीड़-भाड़ से बचने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया गया है।

फरवरी के दूसरे सप्ताह से मुंबई में कोविड-19 के रोजाना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। शहर में कोविड-19 के अब तक 3.25 लाख से अधिक मामले आए हैं और संक्रमण से 11,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

EC ने बंगाल चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान का समय आधा घंटा बढ़ाया, जानिए वजह