क्या शिवराजसिंह चौहान से नाराज हैं नरेन्द्र मोदी...

Webdunia
कहते हैं कि मन के भाव चेहरे पर आ ही जाते हैं। यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मुलाकात की तस्वीरों पर गौर करें तो समझने में जरा भी देर नहीं लगेगी कि पीएम मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री से नाराज हैं। 
 
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बोहरा समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आए थे। इस मौके पर शिवराज विमान तल पर उनकी अगवानी के लिए पहुंचे थे। विमान से उतरने के बाद जब शिवराज ने मोदी के स्वागत के लिए गुलाब का फूल भोंट किया और वे पीएम के सम्मान में मुस्कराते हुए झुक गए, लेकिन जवाब में मोदी का चेहरा सख्त दिखाई दे रहा था। 
 
विमान तल के ही एक अन्य फोटो में शिवराज पीएम से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। यहां भी प्रधानमंत्री की मुद्रा ऐसी है मानो वे मुख्‍यमंत्री को अनदेखा कर रहे हों। इस मौके पर इंदौर का महापौर मालिनी गौड़, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह समेत भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे।
 
लेकिन, चेहरे की सख्ती के उलट जब शब्दों की बारी आई तो मोदी ने मुख्‍यमंत्री चौहान की खुलकर तारीफ की। बोहरा समाज के कार्यक्रम में पीएम ने अपने संबोधन में शिवराज को मध्यप्रदेश का लोकप्रिय मुख्‍यमंत्री बताया। हालांकि यह सोचने वाली बात जरूर है कि पीएम ने जो बोला वो सही था या फिर उनके चेहरे पर ‍जो दिखाई दिया वो सही था।
गौरतलब है कि आगामी नवंबर माह में मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की असली परीक्षा होने वाली है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। यह तो तय है कि राज्य में भाजपा पिछले चुनाव जैसा प्रदर्शन तो नहीं कर पाएंगी, लेकिन शिवराज यदि अपनी सत्ता बचाने में भी कामयाब होते हैं, तो यह उनकी बड़ी उपलब्धि होगी।
 
हालांकि 15 साल से सत्ता पर काबिज भाजपा को एंटीकंबेंसी का भी सामना करना पड़ेगा। साथ ही एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के बाद भाजपा के परंपरागत वोट सवर्ण वर्ग में भी नाराजी दिखाई दे रही है। यदि वे इन्हें साधने में सफल रहे तो एक बार सत्ता की नैया पार लग ही जाएगी।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख