क्या शिवराजसिंह चौहान से नाराज हैं नरेन्द्र मोदी...

Webdunia
कहते हैं कि मन के भाव चेहरे पर आ ही जाते हैं। यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मुलाकात की तस्वीरों पर गौर करें तो समझने में जरा भी देर नहीं लगेगी कि पीएम मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री से नाराज हैं। 
 
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बोहरा समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आए थे। इस मौके पर शिवराज विमान तल पर उनकी अगवानी के लिए पहुंचे थे। विमान से उतरने के बाद जब शिवराज ने मोदी के स्वागत के लिए गुलाब का फूल भोंट किया और वे पीएम के सम्मान में मुस्कराते हुए झुक गए, लेकिन जवाब में मोदी का चेहरा सख्त दिखाई दे रहा था। 
 
विमान तल के ही एक अन्य फोटो में शिवराज पीएम से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। यहां भी प्रधानमंत्री की मुद्रा ऐसी है मानो वे मुख्‍यमंत्री को अनदेखा कर रहे हों। इस मौके पर इंदौर का महापौर मालिनी गौड़, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह समेत भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे।
 
लेकिन, चेहरे की सख्ती के उलट जब शब्दों की बारी आई तो मोदी ने मुख्‍यमंत्री चौहान की खुलकर तारीफ की। बोहरा समाज के कार्यक्रम में पीएम ने अपने संबोधन में शिवराज को मध्यप्रदेश का लोकप्रिय मुख्‍यमंत्री बताया। हालांकि यह सोचने वाली बात जरूर है कि पीएम ने जो बोला वो सही था या फिर उनके चेहरे पर ‍जो दिखाई दिया वो सही था।
गौरतलब है कि आगामी नवंबर माह में मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की असली परीक्षा होने वाली है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। यह तो तय है कि राज्य में भाजपा पिछले चुनाव जैसा प्रदर्शन तो नहीं कर पाएंगी, लेकिन शिवराज यदि अपनी सत्ता बचाने में भी कामयाब होते हैं, तो यह उनकी बड़ी उपलब्धि होगी।
 
हालांकि 15 साल से सत्ता पर काबिज भाजपा को एंटीकंबेंसी का भी सामना करना पड़ेगा। साथ ही एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के बाद भाजपा के परंपरागत वोट सवर्ण वर्ग में भी नाराजी दिखाई दे रही है। यदि वे इन्हें साधने में सफल रहे तो एक बार सत्ता की नैया पार लग ही जाएगी।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

आप भी रहें ऐसे ठगों से सावधान, शेयर बाजार के नाम पर धोखाधड़ी, पूर्व सरकारी कर्मचारी ने गंवाए 2.85 करोड़

भारत ने अपने लोगों को ईरान की यात्रा करने से बचने की सलाह दी, जानें क्यों जारी की ऐसी एडवाइजरी

Bihar: लोकसभा चुनाव फर्जी वोटर लिस्ट से जीतकर मोदी दोबारा PM बने तो अब दिक्कत क्यों? प्रशांत ने EC से पूछा

हरदा में क्षत्रिय हॉस्टल में पुलिस के लाठीचार्ज मामले ने पकड़ा तूल, सीएम ने तलब की पूरी रिपोर्ट

Monsoon Session : 21 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 8 नए विधेयक पेश करने की तैयारी में सरकार

अगला लेख