मिल्खा जूनियर! 33 मिनट में दौड़ गया 10 किमी.

Webdunia
बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (18:53 IST)
जयपुर। पुलिस में भर्ती होने के लिए एक शख्स ने ऐसी दौड़ लगाई कि नया रिकॉर्ड ही बन गया। मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर का है। 26 मार्च को यहां पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट हो रहा था, उसी दौरान ये युवक नेशनल रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया।
 
10 किलोमीटर की दौड़ जब खत्म हुई थी जो विजेता था उसने अधिकारियों को हैरत में डाल दिया। जी हां, 24 साल के संदीप आचार्य ने 10 किलोमीटर की दूरी महज 33 मिनट में ही पूरी कर ली जबकि इसके लिए एक घंटे का समय रखा गया था।
 
हनुमानगढ़ जिले के रहने वाला संदीप 33 मिनट में 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर नेशनल रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया। अधिकारियों ने उसकी दौड़ 1.5 किलोमीटर और बढ़ा दी जो उसने 4 मिनट में पूरी कर ली। 
 
बीकानेर के आईजीपी गिरधारी लाल शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संदीप ने 10 किमी. की दौड़ 33 मिनट में पूरी की है। दौड़ खत्म करने के बाद संदीप को पता भी नहीं था कि वह नेशनल रिकॉर्ड के करीब है।
 
संदीप ने इससे पहले किसी एथलीट प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया। श्रीगंगानगर के पास छोटे से गांव किशनपुरा उतरदाके रहने वाले संदीप को गरीबी के चलते स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। ट्यूशन पढ़ाकर फीस का इंतजाम किया और ग्रेज्युएशन की, अब वह अपने पिता के साथ गांव में खेत पर मजदूरी करता है।
 
अगर संदीप को ट्रेनिंग और बेहतर सुविधाएं मिले तो वे हिंदुस्तान का दूसरा मिल्खा सिंह हो सकता है। अभी तक तो इस रिकॉर्ड के बावजूद उसे सरकार ये यकीन दिलाने को तैयार नहीं कि वह सिपाही भी बन पाएगा या नहीं।
 
बहरहाल, एथलीट सुरेंद्र सिंह ने 12 जुलाई 2008 को स्पेन के विगो में 28 मिनट 2 सेकंडमें 10000 मीटर की दौड़ पूरी की थी। नेशनल रिकॉर्ड काशीनाथ आस्वाले के नाम है जिन्होंने ये दूरी 29 मिनट 43 सेकंडमें पूरी की थी। (khabar.ibnlive.in.com से)
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान