नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर फिर चर्चा, अब Prashant Kishor ने की यह मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 25 मार्च 2025 (21:34 IST)
जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्वास्थ्य स्थिति पर मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि कुमार को समारोहों और प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने से रोका जा रहा है, ताकि उनके बारे में सार्वजनिक रूप से किसी तरह की चर्चा ना हो।
 
शेखपुरा जिले में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किशोर ने कहा कि इसके बावजूद जद(यू) प्रमुख अपने अजीब व्यवहार के कारण खबरों में बने रहते हैं। किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता सबसे पहले उनके करीबी सहयोगी दिवंगत सुशील मोदी ने 2023 में जताई थी। पिछले कुछ वर्षों से बिहार के लोग उनके व्यवहार को देख रहे हैं।
 
किशोर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को प्रेस से बातचीत करने और सार्वजनिक कार्यक्रमों को संबोधित करने से रोककर उन्हें लोगों की नजरों से बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद, कुमार अपने अजीब व्यवहार के कारण खबरों में बने रहते हैं।
 
किशोर (47) ने दावा किया कि कुमार अपने कैबिनेट सहयोगियों के नाम भूल रहे हैं। दौरे के दौरान भी वह यह याद नहीं रख पाते कि वह किस जिले में हैं। बीपीएससी परीक्षाओं को लेकर हाल में हुए आंदोलन के दौरान मुझे पता चला कि उन्हें राज्य में हो रही घटनाओं की जानकारी नहीं है।’’
 
उन्होंने कहा कि अगर मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाता है, तो इससे लोगों के मन से नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति के बारे में कोई भी संदेह दूर हो जाएगा। लेकिन मुझे यकीन है कि वह ऐसी किसी बात के लिए राजी नहीं होंगे। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

दो बार डिलीवरी के लिए अस्‍पताल पहुंची प्रसूता, नर्स ने दोनों बार घर भेज दिया, ठेलागाड़ी पर हुई डिलीवरी, बच्‍चे की मौत

पोटाश उर्वरकों पर 37216 करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी, PM मोदी की अध्यक्षता में कै‍बिनेट की बैठक में हुआ फैसला

अगला लेख