अहमदाबाद के पार्क में बेहोशी की हालत में मिले प्रवीण तोगड़िया

Webdunia
मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (01:25 IST)
अहमदाबाद। आज सुबह से लापता विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया रात को यहां एक पार्क में बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। तोगड़िया आज सुबह उस समय से लापता थे, जब उन्हें एक पुराने मामले में गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान पुलिस का एक दल यहां आया था।


दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद के बयान के अनुसार शरीर में शर्करा का स्तर कम होने की समस्या से ग्रस्त तोगड़िया शाहीबाग इलाके के एक पार्क में बेहोश मिले और उन्हें चंद्रमणि अस्पताल ले जाया गया। गुजरात विहित के महासचिव रणछोड़ भारवाड़ ने यहां बताया कि तोगड़िया का पता चल गया है लेकिन यह नहीं बताया कि वह कहां मिले।

अस्पताल के डॉक्टर रूपकुमार अग्रवाल ने कहा, ‘तोगड़िया को एक व्यक्ति 108 एंबुलेंस सेवा में अस्पताल लाया। वह बेहोशी की हालत में थे।’ उन्होंने कहा कि शरीर में रक्त शर्करा का स्तर गिरने के कारण तोगड़िया बेहोश हुए लेकिन अब उनकी हालत स्थिर हैं।

शाहीबाग पालदी स्थित विहित के कार्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर है। अहमदाबाद पुलिस ने विहिप नेता का पता लगाने के लिए चार दलों का गठन किया था। विहित के प्रवक्ता जय शाह ने कहा, ‘एक व्यक्ति 108 एंबुलेंस सेवा के जरिये तोगड़िया को अस्पताल लेकर गया।’

घटना की खबर फैलते ही विहिप के सैकड़ों कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए। इससे पहले दिन में विहिप ने दावा किया था कि राजस्थान पुलिस ने एक प्रकरण के सिलसिले में 62 वर्षीय तोगड़िया को हिरासत में लिया है लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार किया था।

स्थानीय सोला थाने के अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान पुलिस का एक दल सरकारी अधिकारी द्वारा लागू आदेश की अवज्ञा करने से जुड़ी आईपीसी की धारा 188 के तहत तोगड़िया के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट की तामील करने आज आया था लेकिन विहिप नेता अपने आवास पर नहीं मिले।

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शहर के थलतेज इलाके के निवासी तोगड़िया आज सुबह पालदी इलाके में विहिप मुख्यालय से एक ऑटोरिक्शा में चढ़े थे और तभी से लापता थे। अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त जे के भट्ट ने कहा कि ना तो सोला पुलिस ने और ना ही राजस्थान की गंगापुर पुलिस ने तोगड़िया को गिरफ्तार किया है।

भट्ट ने बताया कि वह आज सुबह करीब पौने ग्यारह बजे एक दाढ़ी वाले व्यक्ति के साथ ऑटोरिक्शा में सवार होकर वहां से निकले थे। इससे पहले तोगड़िया के लापता होने की सूचना मिलने के बाद विहिप कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद और सूरत के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किए और ‘लापता’ नेता का जल्द पता लगाए जाने की मांग की। दिन में विहिप कार्यकर्ताओं ने सोला थाने का घेराव किया, नारे लगाये और सरकेहज-गांधीनगर राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर पुलिस से तत्काल तोगड़िया का पता लगाने की मांग की।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली एनसीआर में AQI बेहद खराब श्रेणी में

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: बजरंग पुनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

अगला लेख