amarnath yatra: अमरनाथ गुफा तक सड़क बनाने की तैयारी, पदयात्रा से मिलेगी मुक्ति

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (18:43 IST)
जम्मू। आने वाले दिनों में यह खबर सच्चाई के रूप में सामने आ सकती है कि अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए आपको पैदल नहीं चलना पड़ेगा और आपका वाहन गुफा से थोड़ी ही दूर खड़ा हो सकता है। इसकी पुष्टि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी एक समाचारपत्र को दिए गए साक्षात्कार में की है।
 
उपराज्यपाल ने बताया कि इसके लिए इस बार सीमा सड़क संगठन अर्थात बीआरओ को पहले ही अमरनाथ गुफा तक पहुंचने वाले सभी सड़क मार्ग बनाने के लिए कह दिया गया है। जानकारी के लिए सीमा सड़क संगठन जो आसमान के नीचे कहीं भी सड़क मार्ग बनाने में दक्षता हासिल किए हुए है। अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सड़क बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
 
वार्षिक अमरनाथ की यात्रा पर जाने के लिए अब आपको पैदल नहीं चलना पड़ेगा। यह समाचार सुन उन सभी लोगों की बांछें खिल उठती हैं, जो इस दुर्गम तीर्थस्थल में 14,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित बर्फीले पहाड़ों में बनी गुफा में बनने वाले स्वयंभू हिमलिंग के दर्शनों से वंचित रहते हैं। हिमलिंग के दर्शनों से वंचित रहने का कारण कोई बड़ा नहीं है बल्कि सड़क का अभाव है और सभी का स्वास्थ्य 29 किमी लंबी दुर्गम पैदल यात्रा करने की अनुमति नहीं देता है।
 
वैसे अधिकारियों ने बताया कि एक बार सड़क बन जाने के बाद अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बैटरी चलित कारों को चलाने की तैयारी भी की जा सकती है। विभागीय अधिकारियों को बैटरी कारों को चलाने की संभावनाएं तलाशने को अभी से कह दिया गया है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड श्रीनगर से गुफा तक हेलीकॉप्टर सेवा को पहले ही आरंभ कर चुका है। जमीनी स्तर पर इन नई व्यवस्थाओं से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
 
आधिकारियों के अनुसार अमरनाथ गुफा तक जो पहलगाम से 45 किमी दूर तथा बालटाल से मात्र 13 किमी दूर है, पर सड़क का निर्माण स्थानीय लोक निर्माण के वश का काम नहीं है। लेकिन सीमा सड़क संगठन इसको पूरा कर सकता है जिसने इसके लिए कई साल पहले पेशकश भी की थी और अब उसे स्वीकार कर लिया गया है। हालांकि अधिकतर लोग और अधिकारी अमरनाथ गुफा तक सड़क निर्माण को असंभव मानते हैं, मगर सीमा सड़क संगठन के अधिकारी दावा करते हैं कि वे आसमान के नीचे कहीं भी सड़क मार्ग बनने की क्षमता रखते हैं।
 
अगर यह सड़क बन जाती है तो मुंबई, कोलकाता आदि के शहरों से भी श्रद्धालु अपने अतिव्यस्त समय में से 3-4 दिनों का समय निकाल अमरनाथ की गुफा में बनने वाले पवित्र हिमलिंग के दर्शन सारा साल कर सकते हैं सिवाय उन महीनों के जब बहुत अधिक बर्फबारी इस मार्ग पर होती है। और यह भी सच है कि अगर अमरनाथ गुफा तक सड़क का निर्माण हो जाता है तो हिमलिंग के दर्शनार्थ आने वालों की संख्या तो बढ़ेगी ही, पिछले 33 सालों से आतंकवाद से जूझ रही कश्मीर घाटी में पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ेगी।
 
सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण के लिए दिए गए प्रस्ताव के अनुसार 1 वर्ष के दौरान उनके कर्मी सड़क की कच्ची मिट्टी को काटकर सड़क में बदल देंगे और उसके अगले वर्ष उसे पक्का कर देंगे। वे 2 वर्ष का समय इसलिए मांग रहे हैं, क्योंकि साल में करीब 6 महीने यात्रा मार्ग बर्फ के कारण ढंका रहता है। अर्थात सड़क निर्माण के उपरांत यह ठीक श्रीनगर-लेह मार्ग की तरह ही साल में 6 महीने खुला रहा करेगा और 6 माह बंद।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

CM धामी ने बताया, नई सौर ऊर्जा नीति के तहत क्या है उत्तराखंड का लक्ष्य?

यूपी सरकार ने 17865 करोड़ रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया

राजस्थान में पीएम मोदी बोले, भाजपा की नीति विवाद की नहीं संवाद की

रूस में बनेंगे स्लीपर कोच, 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट से मिलेगी वंदे भारत ट्रेन परियोजना को रफ्तार

अगला लेख