काशी विश्वनाथ में PM मोदी ने की पूजा, 28 किलोमीटर का रोड शो

Webdunia
शनिवार, 9 मार्च 2024 (22:16 IST)
वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पहली बार काशी पहुंचे। यहां बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत भाजपा के कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया।
 
मोदी बाबतपुर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से करीब 28 किलोमीटर के रोडशो के जरिये सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया।
 
प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ भी मौजूद थे। मोदी मंदिर में मुख्य द्वार से ही अंदर तक हाथ जोड़े गये और इस दौरान उनके पीछे आदित्यनाथ चल रहे थे।
 
मंदिर में पुजारियों ने मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कराई और मोदी ने काशी विश्वनाथ का विधि-विधान से पूजन किया।
 
प्रधानमंत्री के ललाट पर पुजारी ने चंदन का लेप भी लगाया। शिवरात्रि के ठीक एक दिन बाद बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे मोदी ने रुद्राभिषेक किया।  
 
घंटियों की गूंज के साथ ही मोदी ने काशी विश्वनाथ की आरती भी उतारी और पुष्प अर्पित किया।
 
उन्होंने काशी विश्वनाथ का श्रृंगार भी किया। पुजारियों ने मोदी को अंगवस्त्र देकर और माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।
 
पुजारी ने मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री मोदी को रक्षा सूत्र भी बांधे।
 
अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में पूजा-अर्चना और परिक्रमा कर प्रधानमंत्री ने लोक कल्याण की कामना की।
 
वापसी में मोदी ने त्रिशूल दिखाकर उत्साहित जनता का स्वागत किया। काशी विश्‍वनाथ मंदिर में जुटे भक्तों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।
 
इसके पहले वाराणसी पहुंचने पर प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी ने उनके स्वागत की अभूतपूर्व तैयारी की थी।
 
प्रधानमंत्री जब करीब 28 किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए हवाईअड्डे से बाहर निकले, तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ काशी की जनता सड़कों पर कतार में खड़ी थी।
 
इसके पहले भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि वाराणसी जिला और महानगर इकाई ने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 38 स्वागत स्थल बनाए हैं।
 
उन्होंने बताया ,‘‘ महिलाओं और बच्चों समेत स्थानीय लोग ढोल-नगाड़ों के बीच गुलाब की पंखुड़ियां बरसा रहे थे। प्रधानमंत्री रोड शो के दौरान गिलट बाजार स्थित अतुलानंद स्कूल, भोजूबीर तिराहा, कचहरी चौराहा, गोलघर तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा, सांस्कृतिक संकुल, हुकुलगंज, चौकाघाट, संपूर्णानंद मुख्य द्वार, जगतगंज स्थित प्रदीप होटल, लहुराबीर, राम कटोरा तिराहा, पिपलानी कटरा और कबीर चौरा से होकर गुजरे और लोगों ने उनका पूरे उत्साह के साथ स्‍वागत किया। ’’
 
पटेल ने कहा कि मोदी बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे तथा वह अपने दौरे के दूसरे दिन 10 मार्च को सुबह करीब 10 बजे बरेका हेलीपैड से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे। भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aurangzeb को लेकर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा का बयान, तो हिन्दू बचते ही नहीं

RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान के बाद मुंबई में भड़का मराठी विवाद, BJP आई बचाव में

Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

Supreme Court ने बताया ED की शक्तियों से जुड़े फैसले पर कब होगी सुनवाई

चीन ने ठोकी ताल, ट्रम्प के टैरिफ पर दी खुली जंग की चुनौती, कहा- हर मोर्चे पर तैयार

सभी देखें

नवीनतम

इस साल कितनी होगी भारत में वेतन वृद्धि, क्या कहता है डेलॉयट का अनुमान

ट्रंप चाल से परेशान चीन ने भारत की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ

YouTuber रणवीर इलाहाबादिया से गुवाहाटी पुलिस ने की पूछताछ, आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ दर्ज हैं कई FIR

रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर की भारी बमबारी, एक बच्‍चे समेत 10 लोग घायल

आपत्तिजनक टिप्पणी पर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने NCW से मांगी माफी

अगला लेख