चव्हाण ने ‘अल्टीमेटम’ पर राकांपा को लगाई फटकार

Webdunia
सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (10:46 IST)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने 15 अक्तूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में 144 सीटों पर लड़ने की मांग को लेकर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल द्वारा दिए गए ‘अल्टीमेटम’ के लिए उनकी पार्टी को झिड़की लगाई और कहा कि इस तरह की चर्चा संवाददाता सम्मेलन में नहीं की जाती।
 
नवी मुंबई में आयोजित एक समारोह से अलग चव्हाण ने कहा, ‘इस तरह की चर्चाएं संवाददाता सम्मेलनों के जरिए नहीं की जातीं।’ राकांपा 144 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।
 
कल यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल ने कांग्रेस से सीट बंटवारे के मुद्दे पर लौटने को कहा था। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी ‘एक दिन इंतजार और करेगी।’ पटेल ने कहा था कि उनकी पार्टी सीटों के बंटवारे के बारे में अपने प्रस्ताव पर कांग्रेस के जवाब के लिए एक दिन और इंतजार कर सकती है।
 
उन्होंने हालांकि यह भी कहा था कि एक दिन का समय देने का मतलब अल्टीमेटम देना नहीं है। कांग्रेस-एनसीपी खेमे में सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध के बावजूद चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस कल अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।
 
चव्हाण ने कहा, ‘उम्मीदवारों की पहली सूची कल जारी की जाएगी। अब तक किसी गठबंधन ने आकार नहीं लिया है और उम्मीदवारों की सूची भी घोषित की जानी है। अब केवल कुछ दिन बचे हैं।’ 
अपने आलोचकों पर वार करते हुए चव्हाण ने कहा, ‘कांग्रेस मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है क्योंकि कांग्रेस आलाकमान ने मुझ पर भरोसा किया है।’ वह नवी मुंबई में रह रहे कराड के लोगों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। कराड मुख्यमंत्री का गृहनगर है।
 
उन्होंने कहा, ‘मैंने कराड दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मांगा है। मैंने आलाकमान को अवगत करा दिया है कि मैं अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र कराड दक्षिण से लड़ना चाहूंगा।’ (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?