पंजाब की मंत्री नेत्र शिविर में करेंगी मरीजों की जांच, नि:शुल्क मिलेगी दवा

Webdunia
शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (17:27 IST)
चंडीगढ़। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर शनिवार को मुक्तसर जिले के भागसर गांव में 'आम आदमी क्लीनिक' में आयोजित एक चिकित्सा शिविर में मरीजों की आंखों की जांच करेंगी। शिविर में अपनी आंखों की जांच कराने आने वाले सभी मरीजों को दवा नि:शुल्क दी जाएगी।

सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। डॉक्टर से राजनेता बनीं मंत्री नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं और पिछले कई वर्षों से मालवा क्षेत्र के लोगों की आंखों का ऑपरेशन, निदान और उपचार कर रही हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि पंजाब सरकार इस शिविर का आयोजन संकल्प एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से कर रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिविर में अपनी आंखों की जांच कराने आने वाले सभी मरीजों को दवा नि:शुल्क दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंत्री ने लोगों से इस संदेश को जरूरतमंदों तक फैलाने का आग्रह किया है ताकि अधिक से अधिक लोग नि:शुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठा सकें।

बलजीत, राजनीति में आने से पहले लंबे समय तक मुक्तसर के सरकारी अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में भी काम कर चुकी हैं। प्रवक्ता ने कहा, मंत्री बनने के बाद भी वे एक डॉक्टर के रूप में लोगों की सेवा करने के लिए समय दे रही हैं।

आप सरकार ने 15 अगस्त को राज्यभर में 75 आम आदमी क्लीनिक खोले हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा था कि ये क्लीनिक राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगे।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख