Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तीन राज्यों को जीतने के बाद राहुल गांधी अब 'पप्पू' नहीं रहे : फारुख अब्दुल्ला

हमें फॉलो करें तीन राज्यों को जीतने के बाद राहुल गांधी अब 'पप्पू' नहीं रहे : फारुख अब्दुल्ला
, शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (22:35 IST)
कोलकाता। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख डॉ. फारुख अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब 'पप्पू' नहीं रहे और उन्होंने 3 प्रमुख हिन्दीभाषी राज्यों के चुनावों को जीतकर बतौर नेता अपनी क्षमताएं साबित कर दी हैं।
 
 
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि भाजपा की पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित रथयात्रा की आवश्यकता क्या है? उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि क्या पार्टी खुद को हिन्दुओं की रक्षक के तौर पर पेश करना चाहती है।

अब्दुल्ला ने कहा कि राहुल गांधी अब पप्पू नहीं रहे। उन्होंने 3 राज्यों को जीतकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर दिया है। गौरतलब है कि भाजपा और अन्य कुछ दल गांधी पर व्यंग्य करते हुए उन्हें प्राय: 'पप्पू' की संज्ञा देते हैं।
 
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक जैसे संस्थानों को मौजूदा सत्ता ने गंदा कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश को मजहब के आधार पर बांटने की कोशिशें की जा रही हैं। जिस तरह से मुसलमानों के धर्म और उनके तौर-तरीकों में हस्तक्षेप किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फंदे पर लटके हुए दिया बच्चे को जन्म