रेलवे का होली गिफ्ट, 19 जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगा फायदा

Webdunia
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (12:44 IST)
जोधपुर। रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 19 जोड़ी रेलसेवाओं में डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय ने बताया कि जोधपुर से गुजरने वाली 19 जोड़ी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।  
 
1. गाड़ी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 01 सेकंड एसी, 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
2. गाड़ी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 03.03.23 से 02.04.23 तक तथा बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 04.03.23 से 03.04.23 तक 01 सेकंड एसी, 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
3. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 01.03.23 से 29.03.23 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 04.03.23 से 01.04.23 तक 01 सेकंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
4. गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं दादर से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 01 थर्ड एसी व 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
5. गाड़ी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.03.23 से 03.04.23 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
6. गाड़ी संख्या 12465/12466, इंदौर-जोधपुर-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक एवं जोधपुर से दिनांक 03.03.23 से 02.04.23 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
7. गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.03.23 से 30.03.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 03.03.23 से 31.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
8. गाड़ी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 05.03.23 से 26.03.23 तक एवं पुरी से दिनांक 08.03.23 से 29.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
9. गाड़ी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 06.03.23 से 27.03.23 तक तथा बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 07.03.23 से 28.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
10. गाड़ी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
11. गाड़ी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
12. गाड़ी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं साबरमती से दिनांक 03.03.23 से 02.04.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
13. गाड़ी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 02.03.23 से 30.03.23 तक एवं दिल्ली से दिनांक 03.03.23 से 31.03.23 तक 01 फर्स्ट एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
 
14.  गाड़ी संख्या 20489/20490, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं मथुरा से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 01 फर्स्ट एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
 
15. गाड़ी संख्या 14807/14808, भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 03.03.23 से 31.03.23 तक एवं दादर से दिनांक 04.03.23 से 01.04.23 तक 01 सेकंड एसी, 01 थर्ड एसी व 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
16. गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 02.03.23 से 30.03.23 तक एवं दादर से दिनांक 03.03.23 से 31.03.23 तक 01 सेकंड एसी व 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
17. गाड़ी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
18. गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
19. गाड़ी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक, सशक्त भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका

अब Delhi-NCR में भी बिकेंगे नंदिनी के ये उत्‍पाद

LIVE: अडाणी को बड़ा झटका, केन्या ने रद्द किया 700 मिलियन डॉलर का करार

Manipur Violence : मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा

Adani Group की कंपनियों को भारी नुकसान, Market Cap में आई 2.19 लाख करोड़ की गिरावट

अगला लेख