रेलवे का होली गिफ्ट, 19 जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगा फायदा

Webdunia
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (12:44 IST)
जोधपुर। रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 19 जोड़ी रेलसेवाओं में डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय ने बताया कि जोधपुर से गुजरने वाली 19 जोड़ी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।  
 
1. गाड़ी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 01 सेकंड एसी, 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
2. गाड़ी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 03.03.23 से 02.04.23 तक तथा बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 04.03.23 से 03.04.23 तक 01 सेकंड एसी, 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
3. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 01.03.23 से 29.03.23 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 04.03.23 से 01.04.23 तक 01 सेकंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
4. गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं दादर से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 01 थर्ड एसी व 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
5. गाड़ी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.03.23 से 03.04.23 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
6. गाड़ी संख्या 12465/12466, इंदौर-जोधपुर-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक एवं जोधपुर से दिनांक 03.03.23 से 02.04.23 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
7. गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.03.23 से 30.03.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 03.03.23 से 31.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
8. गाड़ी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 05.03.23 से 26.03.23 तक एवं पुरी से दिनांक 08.03.23 से 29.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
9. गाड़ी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 06.03.23 से 27.03.23 तक तथा बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 07.03.23 से 28.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
10. गाड़ी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
11. गाड़ी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
12. गाड़ी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं साबरमती से दिनांक 03.03.23 से 02.04.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
13. गाड़ी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 02.03.23 से 30.03.23 तक एवं दिल्ली से दिनांक 03.03.23 से 31.03.23 तक 01 फर्स्ट एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
 
14.  गाड़ी संख्या 20489/20490, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं मथुरा से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 01 फर्स्ट एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
 
15. गाड़ी संख्या 14807/14808, भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 03.03.23 से 31.03.23 तक एवं दादर से दिनांक 04.03.23 से 01.04.23 तक 01 सेकंड एसी, 01 थर्ड एसी व 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
16. गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 02.03.23 से 30.03.23 तक एवं दादर से दिनांक 03.03.23 से 31.03.23 तक 01 सेकंड एसी व 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
17. गाड़ी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
18. गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
19. गाड़ी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख