रेलवे का होली गिफ्ट, 19 जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगा फायदा

Webdunia
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (12:44 IST)
जोधपुर। रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 19 जोड़ी रेलसेवाओं में डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय ने बताया कि जोधपुर से गुजरने वाली 19 जोड़ी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।  
 
1. गाड़ी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 01 सेकंड एसी, 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
2. गाड़ी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 03.03.23 से 02.04.23 तक तथा बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 04.03.23 से 03.04.23 तक 01 सेकंड एसी, 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
3. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 01.03.23 से 29.03.23 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 04.03.23 से 01.04.23 तक 01 सेकंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
4. गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं दादर से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 01 थर्ड एसी व 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
5. गाड़ी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.03.23 से 03.04.23 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
6. गाड़ी संख्या 12465/12466, इंदौर-जोधपुर-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक एवं जोधपुर से दिनांक 03.03.23 से 02.04.23 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
7. गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.03.23 से 30.03.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 03.03.23 से 31.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
8. गाड़ी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 05.03.23 से 26.03.23 तक एवं पुरी से दिनांक 08.03.23 से 29.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
9. गाड़ी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 06.03.23 से 27.03.23 तक तथा बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 07.03.23 से 28.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
10. गाड़ी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
11. गाड़ी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
12. गाड़ी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं साबरमती से दिनांक 03.03.23 से 02.04.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
13. गाड़ी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 02.03.23 से 30.03.23 तक एवं दिल्ली से दिनांक 03.03.23 से 31.03.23 तक 01 फर्स्ट एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
 
14.  गाड़ी संख्या 20489/20490, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक एवं मथुरा से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 01 फर्स्ट एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
 
15. गाड़ी संख्या 14807/14808, भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 03.03.23 से 31.03.23 तक एवं दादर से दिनांक 04.03.23 से 01.04.23 तक 01 सेकंड एसी, 01 थर्ड एसी व 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
16. गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 02.03.23 से 30.03.23 तक एवं दादर से दिनांक 03.03.23 से 31.03.23 तक 01 सेकंड एसी व 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
17. गाड़ी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
18. गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 
19. गाड़ी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.23 से 31.03.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.03.23 से 01.04.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड के मुख्‍यमंत्री सोरेन से मिले केजरीवाल, शिबू सोरेन का हालचाल जाना

और कितनी बेवफा होंगी पत्‍नियां, अब सेल्‍फी के बहाने पति के कत्‍ल की कोशिश

रेलवे रिजर्वेशन व्यवस्था में फिर बदलाव, जानिए कितने लोगों को मिलेगा ट्रेन का वेटिंग टिकट

20 साल छोटे लड़के से प्रेम संबंध, पति को छोड़ 2 बेटियों के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई महिला

कावड़ यात्रा पर दिग्विजय सिंह का विवादित पोस्ट, लिखा एक देश दो कानून

अगला लेख