रेलवे की वेबसाइट हैक कर बनाता था ई-टिकट, गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (09:32 IST)
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने कई स्थानों पर छापा मारकर भारतीय रेल की वेबसाइट को हैक कर ई-टिकटिंग के द्वारा तत्काल से लेकर सामान्य टिकट बुक करने वाले एक मास्टरमाइंड जालसाज को गिरफ्तार कर लिया।
 
सीबीआई के अधिकारी सुशील दीवान के अनुसार जौनपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के ओलन्दगंज मुहल्ले में एक टूर एंड ट्रवेल्स सेंटर पर बड़े पैमाने पर अवैध रुप से रेलवे के ई-टिकट बुक करने की सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर सीबीआई की टीम ने कई स्थानों पर छापा मारा और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
 
दीवान ने कहा कि गिरफ्तार मास्टरमाइंड जालसाज जौनपुर जिले के जफराबाद के नाथुपुर निवासी अनिल कुमार गुप्ता है। गिरफ्तारी के बाद जालसाज का देर रात जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया।
 
उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति रेलवे की वेबसाइट को हैक कर करोड़ों का चूना लगा रहा है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश करने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड सीबीआई टीम दिल्ली लेकर जाएगी। जौनपुर में इस कार्य के लिए सीबीआई की सात टीमें आई हैं,जो आज भी छापेमारी करेंगी। (वार्ता) 

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख