Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान के मंत्री का आरोप, 500 बसों को योगी सरकार ने प्रवेश की अनुमति नहीं दी

हमें फॉलो करें राजस्थान के मंत्री का आरोप, 500 बसों को योगी सरकार ने प्रवेश की अनुमति नहीं दी
, सोमवार, 18 मई 2020 (09:10 IST)
जयपुर। राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने रविवार को दावा किया कि 500 निजी बसों का इंतजाम कर राज्य सरकार प्रवासी श्रमिकों को उत्तरप्रदेश में उनके घर भेजने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वहां की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्हें राज्य की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है।
 
राजस्थान के पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री ने रविवार रात करीब 8.30 बजे ट्वीट किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार आज रविवार को मेरे विधानसभा क्षेत्र के गांव बहज, उप्र सीमा से श्रमिकों के लिए जाने वाली 500 से अधिक बसों को उप्र सरकार द्वारा प्रवेश नहीं दिया जाना बहुत ही अमानवीय कृत्य है। उन्होंने आगे लिखा है कि हमारे पूरे प्रयासों के बावजूद उप्र सरकार द्वारा बसों को सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। ऐसे समय में तो कम से कम मानवता के नाते उत्तरप्रदेश सरकार को यह अनुमति देनी चाहिए थी।
बाद में रात करीब 10.30 बजे उन्होंने फिर से ट्वीट किया कि यह बहुत दुखद है कि उत्तरप्रदेश सरकार बसों को स्वीकार नहीं कर रही है और वे अभी भी सीमा पर खड़ी हैं। रात के 10 बजकर 20 मिनट हो रहे हैं, जिले की एसडीएम बस चालकों, कंडक्टरों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था में जुटी हैं। उन्होंने लिखा है कि उन्हें (एसडीएम) बसों को प्रवेश की अनुमति देने के लिए उत्तरप्रदेश के अधिकारियों से विनती करते देखना मेरे लिए भावुक क्षण था।
 
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि भरतपुर में खेडली मोड, सरसों अनुसंधान केंद्र और सारस पर तंबू लगाकर भोजन, पानी और दवाइयों पर इंतजाम किया गया है। दोनों सीमाओं पर मेडिकल टीम सहित अन्य माकूल इंतजाम कर रखा है। लेकिन दुखद बात यह है कि उत्तरप्रदेश सरकार हमारा साथ नहीं दे रही है और उत्तरप्रदेश के रहने वालों को हाथरस तक भेजना पड़ रहा है जबकि उत्तरप्रदेश की सीमा यहां से केवल 10-15 किलोमीटर दूर है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना काल में एक और संकट : 20 मई को टकरा सकता है चक्रवाती तूफान 'अम्फान', ओडिशा-पश्चिम बंगाल में अलर्ट