Rajasthan Politics : राहुल गांधी ने गहलोत-पायलट संग की हाईलेवल मीटिंग, बाहर आकर बोले- जल्द आएगी गुड न्यूज

Webdunia
मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (00:24 IST)
अलवर। Rajasthan Politics : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा  
(Bharat Jodo Yatra) राजस्थान (Rajasthan) में है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट ( Sachin Pilot) की सियासी खींचतान किसी से छिपी नहीं है। इस बीच खबरें हैं कि कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान के मुद्दे पर हल निकालने की कोशिश की गई।

राहुल गांधी ने देर शाम राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ भरतपुर सर्किट हाउस में बैठक की है। दोनों नेताओं से बंद कमरे में लंबी चर्चा की गई है। राहुल गांधी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच हर हाल में सुलह करवाना चाहते हैं ताकि आने वाले समय में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर से सत्ता हासिल कर सकें। 
 
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार रात यहां सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी रात आठ बजे अचानक सर्किट हाउस पहुंचे जहां पर गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रुके हुए थे। राहुल गांधी यहां करीब डेढ़ घंटे रुके। 
 
सुलह की कोशिश : हालांकि सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि अंदर किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था लेकिन सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी राजस्थान में चल रही उठापटक के मध्य नजर सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मध्य सुलह कराने आए थे। उन्होंने बताया कि यहां पर यह बात भी सामने आई है कि सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल और राहुल गांधी के बीच अलग कमरे में करीब आधा घंटा मंत्रणा हुई है।
 
जल्द आएगी गुड न्यूज : मंत्रणा किस बात पर हुई है यह बात अभी सामने नहीं आई है लेकिन जब राहुल गांधी यहां सर्किट हाउस से अपने कैंप के लिए रवाना हुए तो पत्रकारों ने कोई गुड न्यूज़ के बारे में पूछा तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि गुड न्यूज़ भी जल्दी आएगी।
 
क्या बदलेगा सीएम का चेहरा : इसके बाद कयास लगाने लगे कि राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता है या ना बदले लेकिन इस बात को लेकर सबसे ज्यादा कयास हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जो मनमुटाव है वह वह दूर हो और सत्ता में वापसी करें।
 
इसके बाद सर्किट हाउस में ही राहुल गांधी ने सभी के साथ भोजन किया। इस भोजन में 17 लोग शामिल थे जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयराम रमेश ,पवन खेड़ा, टीकाराम जूली ,भंवर जितेंद्र सिंह ,शकुंतला रावत ,केसी वेणुगोपाल शामिल थे।
 
इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने इस यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया कि 2 दिन बाद यह यात्रा राजस्थान को छोड़ देगी और यहां राजस्थान सरकार का इस बात के लिए आभार व्यक्त किया की राजस्थान में यात्रा बहुत अच्छी तरीके से संपन्न हुई। इनपुट वार्ता Edited by Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, 29-30 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

अगला लेख