झारखंड में दुष्कर्म के आरोपियों को जिंदा जलाया, एक की मौत

Webdunia
गुरुवार, 9 जून 2022 (17:26 IST)
गुमला (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 90 किलोमीटर दूर गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित बसुआ गांव में बुधवार रात क्रुद्ध ग्रामीणों ने एक युवती के साथ बलात्कार के आरोपियों (सुनील उरांव व आशीष उरांव) को उनकी बाइक सहित कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरा मौत से संघर्ष कर रहा है।

गुमला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दो युवकों ने कथित तौर पर एक 18 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार किया, जिसकी सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने दोनों आरोपी युवकों को रात में धर दबोचा।

एसपी ने बताया कि ग्रामीण आरोपी युवकों को उनके मोटरसाइकल समेत पीड़िता के गांव लेकर आए और वहां मोटरसाइकल समेत दोनों को जिंदा आग के हवाले कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को वहां से किसी तरह निकाला और उन्हें तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पीड़िता को भी चिकित्सिकीय जांच के लिए अस्पताल भेजा।

उन्होंने बताया कि बाद में हालत बिगड़ने पर दोनों आरोपियों को बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया, जहां सुनील उरांव की आज मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दूसरा आरोपी आशीष उरांव भी बुरी तरह जख्मी है और जीवन एवं मौत के बीच झूल रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़िता और दोनों आरोपी बसुआ गांव के ही रहने वाले हैं।

पुलिस ने कहा कि जिन ग्रामीणों ने आरोपी युवकों के साथ मारपीट की और उन्हें जलाने का प्रयास किया है, उनके विरुद्ध भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि किसी भी व्यक्ति को क़ानून अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है । उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है और ग्रामीणों के साथ बातचीत कर उत्पन्न तनाव को समाप्त करने का प्रयास कर रही है।(भाषा)
File photo

सम्बंधित जानकारी

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

वेबदुनिया के पत्रकार कृति शर्मा और मोनिका पाण्डेय को मिला स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा सप्तऋषि पत्रकारिता सम्मान

देश का सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म डेस्टिनेशन बनने की राह पर उत्तराखंड : पुष्कर सिंह धामी

ट्रंप टैरिफ के जाल में उलझे शेयर बाजार, इंडेक्स ने लॉस कवर किया, निवेशकों का क्या?

नेशनल हेराल्ड मामले में ED का बड़ा एक्शन, कब्जे में ली जाएगी 661 करोड़ की संपत्ति, बिल्डिंगों पर चिपकाए नोटिस

CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा, ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित

अगला लेख