बलात्कारी बाबा के अनुयायी गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (20:27 IST)
पणजी। गोवा में बलात्कार के एक मामले में वांछित कर्नाटक के एक स्वयंभू बाबा के दो अनुयायियों को अपराध में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि रविशंकर नाम का स्वयंभू बाबा अभी भी फरार है। गोवा पुलिस टीम कर्नाटक स्थित उसके पैतृक नगर कुंदापुर गई थी, लेकिन खाली हाथ लौट आई।
 
वास्को पुलिस थाने के निरीक्षक नोलास्को रापोसो ने कहा कि स्वयंभू बाबा के दो अनुयायी संतोष कुंभार और निखिल चव्हाण को अपराध में सहयोग करने के आरोप में कल रात गिरफ्तार किया गया। रोपोसो ने कहा कि  उन्हें गिरफ्तारी के तत्काल एक अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। 
 
महाराष्ट्र के सिंधूदुर्ग जिले अचरा निवासी एवं वर्तमान में गोवा में रह रही 19 वर्षीय एक महिला ने गत 9 अक्टूबर को एक शिकायत दर्ज कराई थी। उसने शिकायत में आरोप लगाया था कि स्वयंभू बाबा ने मापुसा के पास स्थित एक मकान में उससे कथित रूप से बलात्कार किया था।
 
उन्होंने कहा कि महिला के अनुसार उसके एक परिचित कुंभार ने इस वादे के साथ उसे कार में बैठाया कि वह उसे उसके अचरा छोड़ देगा क्योंकि वह 5 अक्टूबर को अपने गृहनगर जाने की योजना बना रही थी। पुलिस ने बताया कि रास्ते में कुंभार ने उसे पेय पदार्थ पीने के लिए दिया जिसके बारे में महिला को शक है कि उसमें मादक पदार्थ मिला हुआ था।
 
उन्होंने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुंभार उसे मापुसा के पास एक मकान में ले गया जहां चव्हाण स्वयंभू बाबा के साथ मौजूद था। कुंभार और चव्हाण मकान से चले गए और स्वयंभू बाबा ने कथित रूप से उससे बलात्कार किया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 एवं अन्य धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

30 मई के बाद मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, लेकिन...

Pune Porsche Accident : कोर्ट ने किशोर के पिता को हिरासत में लेने की दी इजाजत

वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा- मोदी सरकार ने 10 साल में बजट को दिया नया रूप, करदाताओं के पैसे का होगा सही इस्‍तेमाल

Rajkot Game Zone Fire : हाईकोर्ट ने राजकोट नगर पालिका को लगाई फटकार, कहा- राज्य मशीनरी पर भरोसा नहीं

अमित शाह तानाशाह, गिराना चाहते हैं पंजाब सरकार, अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

अगला लेख