बलात्कारी बाबा के अनुयायी गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (20:27 IST)
पणजी। गोवा में बलात्कार के एक मामले में वांछित कर्नाटक के एक स्वयंभू बाबा के दो अनुयायियों को अपराध में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि रविशंकर नाम का स्वयंभू बाबा अभी भी फरार है। गोवा पुलिस टीम कर्नाटक स्थित उसके पैतृक नगर कुंदापुर गई थी, लेकिन खाली हाथ लौट आई।
 
वास्को पुलिस थाने के निरीक्षक नोलास्को रापोसो ने कहा कि स्वयंभू बाबा के दो अनुयायी संतोष कुंभार और निखिल चव्हाण को अपराध में सहयोग करने के आरोप में कल रात गिरफ्तार किया गया। रोपोसो ने कहा कि  उन्हें गिरफ्तारी के तत्काल एक अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। 
 
महाराष्ट्र के सिंधूदुर्ग जिले अचरा निवासी एवं वर्तमान में गोवा में रह रही 19 वर्षीय एक महिला ने गत 9 अक्टूबर को एक शिकायत दर्ज कराई थी। उसने शिकायत में आरोप लगाया था कि स्वयंभू बाबा ने मापुसा के पास स्थित एक मकान में उससे कथित रूप से बलात्कार किया था।
 
उन्होंने कहा कि महिला के अनुसार उसके एक परिचित कुंभार ने इस वादे के साथ उसे कार में बैठाया कि वह उसे उसके अचरा छोड़ देगा क्योंकि वह 5 अक्टूबर को अपने गृहनगर जाने की योजना बना रही थी। पुलिस ने बताया कि रास्ते में कुंभार ने उसे पेय पदार्थ पीने के लिए दिया जिसके बारे में महिला को शक है कि उसमें मादक पदार्थ मिला हुआ था।
 
उन्होंने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुंभार उसे मापुसा के पास एक मकान में ले गया जहां चव्हाण स्वयंभू बाबा के साथ मौजूद था। कुंभार और चव्हाण मकान से चले गए और स्वयंभू बाबा ने कथित रूप से उससे बलात्कार किया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 एवं अन्य धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

Weather Update: गर्मी के तेवर होंगे और भी तीखे, दिल्ली-NCR में बढ़ेगा तापमान, इन राज्यों में होगी बारिश

LIVE: सैटेलाइट ने दिखाया भूकंप से म्यांमार की बर्बादी का मंजर, हवा में फैली लाशों की बदबू

तिब्बत को लेकर पंडित नेहरू की गलतियां और 1962 में चीन का भारत पर हमला

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

अगला लेख