अजमेर में मेयो कॉलेज के छात्र के साथ छह सहपाठियों ने किया दुष्‍कर्म, मामला दर्ज

Webdunia
गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (15:24 IST)
अजमेर। अजमेर के मेयो बॉयज कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यौन शोषण करने वाले उसी की कक्षा के ही छात्र बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
 
पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्रों द्वारा धमकाने, मारपीट करने और उसका यौन शोषण किए जाने के बाद पीड़ित छात्र स्कूल की ऊंची दीवार फांदकर वहां से भागने में कामयाब हुआ। घटना के दो दिन बाद जब पीड़ित के पिता ने अपने पुत्र से बात करने के लिए मेयो स्कूल में फोन किया, तब उसके गायब होने की जानकारी उन्हें मिली।
 
दो दिन तक छात्र शिक्षण संस्था से गायब रहा, इसकी भनक ड्यूटी पर तैनात स्टाफ तक को नहीं लगी और तो और स्ट्डी के टाइम, हॉस्टल में और भोजन के समय भी किसी स्टाफ ने पीड़ित छात्र के बारे में पड़ताल नहीं की। संस्था में हड़कंप तो तब मचा जब पीड़ित के पिता ने बेटे के साथ हुए कुकृत्य की जानकारी संस्था प्रशासन को दी।
 
 
पीड़ित छात्र के पिता ने अजमेर एसपी राजेश सिंह को शिकायत दी। जिसके आधार पर अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मौके का मुआयना किया। साथ ही पीड़ित छात्र की ओर से पुलिस को बताए नामजद तीन विद्यार्थियों से पूछताछ की गई। 
 
इसके अलावा अन्य छात्रों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। इधर, शिक्षण संस्था का प्रशासन बदनामी के डर से सामने आने को तैयार नहीं है। वहीं शिक्षण संस्था के ऊंचे रसूख के चलते पुलिस अपना मुंह नहीं खोल रही। हमने जिला पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जानकारी के लिए संपर्क साधा, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला है। 

सम्बंधित जानकारी

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

LIVE: अडाणी पर गरमाई सियासत, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी की विजेता टीम के हर खिलाड़ी को बिहार सरकार देगी 3 लाख रुपए

मणिपुर में विधायक के आवास पर हमला, नकदी और 1.5 करोड़ के आभूषण लूटे

राहुल गांधी का सवाल, अब तक क्यों गिरफ्‍तार नहीं हुए अडाणी?

दिल्ली का खान मार्केट दुनिया का 22वां सबसे महंगा खुदरा स्थान : सीएंडडब्ल्यू

अगला लेख