Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 16 April 2025
webdunia

हरियाणा में दुष्‍कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने से थी आहत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rape
, शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (18:15 IST)
भिवानी (हरियाणा)। अपहरण और बलात्कार के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आहत पीड़िता ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 3 बच्चों की मां 40 वर्षीय महिला के पति ने जनवरी में पुलिस में दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि एक युवक उसकी पत्नी को भगा ले गया है।

पुलिस ने इस मामले में महिला को बरामद कर अदालत में उसका बयान दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने बयान में आरोप लगाया था कि युवक ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण किया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
 
महिला के पति ने शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आहत होकर उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है।
 
जुई कलां थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के बयान दर्ज कराए हैं, जिनके आधार पर कार्रवाई की गई है।
 
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि महिला के पति ने 4 जनवरी 2021 को जुई थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसके बाद महिला को बरामद कर लिया गया था। पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था। दोनों ही मामलों में जांच जारी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एडवाइजरी: कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर ऐसे हो रहा सायबर फ्रॉड,आप भी रहें सावधान,टोल फ्री नंबर 155260 पर करें कॉल