कश्मीर घाटी में आज से कर्फ्यू हटाने की घोषणा

Webdunia
सोमवार, 29 अगस्त 2016 (00:05 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 51 दिनों के बाद सोमवार को समूची कश्मीर घाटी से कर्फ्यू हटाने की घोषणा की है जबकि श्रीनगर और पुलवामा के कुछ इलाकों में लोगों के जमा होने पर पाबंदी जारी रहेगी।  
        
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर के व्यावसायिक क्षेत्र, शहर-ए-खास और अनंतनाग को छोड़ घाटी के ज्यादातर इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार आने के मद्देनजर पुलवामा के मुख्य शहरी क्षेत्र तथा श्रीनगर के एम आर गंज एवं नौहट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों को छोड़कर शेष सभी क्षेत्रों से कल से प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। 
       
अनंतनाग जिले में गत आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी और दो अन्य आतंकवादियों के मारे जाने की घटना के दूसरे दिन 9 जुलाई से कश्मीर घाटी में लागू कर्फ्यू, निषेधाज्ञा और हड़ताल के लगातार 51 दिनों तक जारी रहने के कारण घाटी में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। 
 
इस दौरान सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में 70 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर युवा हैं जबकि छह हजार अन्य घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर सुरक्षाकर्मी हैं। घाटी में स्थिति में काफी सुधार हुआ है और अनंतनाग के अशाजिपोरा और संगम तथा शोपियां के नादिगाम में प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव की घटना छोड़ कर बाकी इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण रही।
 
अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेस के दोनों धड़ों और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ने प्रदर्शनकारियों के मारे जाने के विरोध में एक सितंबर तक घाटी में हड़ताल की घोषणा कर रखी है। अलगाववादियों ने 28, 30 और 31 अगस्त को शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक तथा 29 अगस्त और एक सितंबर को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक हड़ताल में ढील देने की घोषणा की है। हालांकि लोगों ने आरोप लगाया कि अलगाववादियों के ढील देने के बाद भी कर्फ्यू के कारण वह रात में भी कारोबार अथवा अन्य जरूरी काम नहीं कर पा रहे हैं।
 
कश्मीर की स्थिति पर बैठक की राजनाथ ने : नई दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पार्टी अध्यक्ष अमित शाह तथा वित्त मंत्री अरूण जेटली के साथ एक बैठक में कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की शनिवार को हुई मुलाकात के बाद इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 
         
सूत्रों के अनुसार शाह और जेटली के अलावा बैठक में  जम्मू कश्मीर से पार्टी के सांसद तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने भी हिस्सा लिया। बैठक में कश्मीर की स्थिति पर विस्तार से चर्चा के साथ साथ वहां सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के मुद्दे पर भी बातचीत हुई। 
         
सुश्री मुफ्ती ने मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा था कि घाटी में शांति बहाल करने के लिए सभी से बातचीत की जानी चाहिए लेकिन युवाओं को हिंसा के लिए भड़काने वाले लोगों के साथ कोई वार्ता नहीं की जा सकती।  उन्होंने कहा था  'प्रत्येक पार्टी कश्मीर में खून-खराबा बंद करना चाहती है लेकिन बातचीत केवल उन लोगों के साथ की जानी चाहिए जो इसके लिए तैयार हों। जो लोग युवाओं को हिंसा के लिए उकसाते हैं, उनके साथ वार्ता नहीं की जा सकती।'
         
सरकार ने कहा है कि घाटी में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के बारे में निर्णय सुश्री मुफ्ती के साथ बातचीत और वहां इसके लिए जमीनी तैयारी पूरी होने के बाद लिया जाएगा। (वार्ता)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख