उत्तर भारत समेत दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है। दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से अब कुछ हद तक लोगों को राहत मिलने लगी है। बुधवार को हुई बारिश के बाद आज मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है।
खबरों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में धूप निकलने की वजह से ठंड और कोहरे से राहत मिलनी शुरू हो गई है। बुधवार को हुई बारिश के बाद आज मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है।शुक्रवार से मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा और दिन में धूप भी निकलेगी। 12 फरवरी यानी शनिवार तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले एक सप्ताह तक कोई नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होगा और आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान कभी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तो कभी आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी।
दिल्ली में बारिश के बाद वायु प्रदूषण में सुधार हुआ है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम श्रेणी में 169 है, वहीं नोएडा में एक्यूआई 304 के साथ बहुत खराब श्रेणी में है।