जबरन धर्मांतरण की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

Webdunia
सोमवार, 5 जनवरी 2015 (17:33 IST)
बागपत। एक व्यक्ति ने अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का जबरन धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अलबत्ता पुलिस मामले को प्रथम दृष्ट्या संदिग्ध मान रही है। मामला उत्तरप्रदेश के बागपत जिले का है।
 
बड़ौत के थानाध्यक्ष राजेश वर्मा ने सोमवार को यहां बताया कि दोघट क्षेत्र के गढ़ी कांगरान गांव निवासी शीशपाल ने रविवार को थाने में दी गई तहरीर में बागपत निवासी अबुल हसन तथा शामली जिले के रहने वाले असगर के खिलाफ 5 साल पहले उसका तथा उसके परिवार का जबरन धर्मांतरण कराए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
 
उन्होंने बताया कि दर्ज रिपोर्ट के अनुसार करीब 5 साल पहले अबुल हसन तथा शामली निवासी चिकित्सक असगर ने उसे तथा उसके परिवार को बंधक बनाकर जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया और उसका नाम अब्दुल्ला, जबकि उसकी बेटी तनु (10) का नाम आयशा, बड़े बेटे मुकुल (15) का नाम सलमान और शिवम (13) का नाम समीर रख दिया था।
 
वर्मा ने बताया कि पाल का आरोप है कि धर्मांतरण के बाद आरोपियों ने उसे बेटी तनु के साथ खतौली के एक मदरसे में जबकि बेटे मुकुल को अजमेर और शिवम को पंचकुला के मदरसे में भेज दिया।
 
उन्होंने बताया कि पाल ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसका निकाह बिहार की रहने वाली रूबी नामक महिला से करा दिया, जो अब भी उसके साथ रह रही है। उसके अनुसार कुछ दिन पहले वह मौका पाकर खतौली के मदरसे से अपनी बेटी के साथ भाग आया और अपने बेटों को भी उनके मदरसों से निकालकर बड़ौत लेकर आ गया।
 
थानाध्यक्ष के अनुसार तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्रथम दृष्ट्या मामला फर्जी लग रहा है। अगर 5 साल पहले जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था तो अब तक कथित घटना के शिकार व्यक्ति के परिवार के किसी सदस्य या फिर किसी जानने वाले व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना क्यों नहीं दी? (भाषा)
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप