चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ देख निकला धामी सरकार का दम, क्या धीमी होगी यात्रा

एन. पांडेय
मंगलवार, 17 मई 2022 (22:43 IST)
देहरादून। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख धामी सरकार अब हाथ खड़े करते दिखाई दे रही हैं। ऐसा चारधाम यात्रा के शुरुआती चरण में ही सारी व्यवस्थाओं के दम तोड़ने से हो रहा है।  चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्थाओं को लेकर जो दावे किए थे, वे अब धराशाई होते दिख रहे हैं।

तीर्थयात्रियों की चारधाम यात्रा में बढ़ती संख्या को संभाल पाना सरकार और प्रशासन के बूते से बाहर हो गया है। दुबई से लौटने से बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि उन्होंने चारधाम यात्रा को धीमी करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। एक हफ्ते बाद हाल ही में दुबई दौरे से लौटे सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा पर उठ रहे सवालों के बीच अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

चारधाम में न तो यात्रियों के रहने के इंतजाम हो पाए, न ही अन्य व्यवस्थाएं सरकार जुटा पाई है। केदारनाथ और यमुनोत्री पैदल मार्ग पर तक जाम लग रहा है। तीर्थयात्रियों को पैदल मार्गों पर चलना मुश्किल हो रहा है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु चार धाम जाने के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पर चार धाम जाने के लिए बसें तक नहीं मिल रही हैं।

कई यात्री तो बिना दर्शन किए ही ऋषिकेश से वापस लौटने को तक विवश हैं। हालांकि पर्यटन मंत्री वैसे तो दुबई तक में जाकर खुद चारधाम यात्रा पर आने के लिए लोगों को निमंत्रण देकर आए हैं लेकिन उनके वापस पहुंचने पर जब उन्होंने इस यात्रा का जायजा लिया तो उनके खुद के हाथ-पांव फूल रहे हैं।

हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी से इस तरह की खबरें आ रही हैं कि चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालु बेहद परेशानी महसूस कर रहे हैं। अब सतपाल महाराज को यह लगता है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या वहां की धारक क्षमता के हिसाब से तय होनी चाहिए। दिव्य-भव्य यात्रा की बात करने वाली सरकार के मंत्री के इस यू टर्न से यात्रा की हकीकत सामने आने लगी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: म्यांमार में फिर भूकंप का झटका, 24 घंटे में 15वीं हिली धरती

खरगे ने साधा शुल्कों को लेकर सरकार पर निशाना, कहा कि बैंकों को 'कलेक्शन एजेंट' बना दिया

बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 82.11 फीसदी बच्चे पास, 123 ने किया टॉप

भूकंप प्रभावित म्यांमार का मददगार बना भारत, शुरू किया ऑपरेशन ब्रह्मा

गृहमंत्री शाह ने जताया विश्वास, BJP कम से कम 30 साल तक केंद्र में सत्ता में रहेगी

अगला लेख