राजद विधायक ने नीतीश को लिखा नाराजगीभरा पत्र, सोशल मीडिया पर किया साझा

Webdunia
शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (23:42 IST)
पटना। बिहार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक नाराजगीभरा पत्र लिखकर आरोप लगाया कि जनता दल (यूनाइटेड) के शीर्ष नेता ने लोगों का विश्वास खो दिया है। राजद विधायक ने सोशल मीडिया पर 3 पन्नों का अपना यह पत्र साझा किया है। उन्होंने तंज कसते हुए अपने को शून्य ज्ञान वाला विधायक बताते हुए नीतीश को लिखे पत्र में अपना हस्ताक्षर किया है।
 
पहली बार विधायक बने सुधाकर ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि मेरे द्वारा किसानों के मुद्दे पर उठाए जा रहे सवालों पर कल शुक्रवार को आपके द्वारा दिए गए वक्तव्यों की जानकारी मिली। सुधाकर के पिता जगदानंद सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष हैं और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के विश्वासपात्र माने जाते हैं। सुधाकर ने तंज कसते हुए अपने को शून्य ज्ञान वाला विधायक बताते हुए मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अपना हस्ताक्षर किया है।
 
अपने पत्र में पूर्व कृषिमंत्री सुधाकर ने मुख्यमंत्री के दावों को मनगढ़ंत बातें करार देते हुए कहा कि हमें पता है कि आपका जानकारी, आंकड़ों और जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नहीं है। हाल के दिनों में आपने गफलत में रहने का नया शौक पाला है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि निजी स्वास्थ्य पर शायद इसका कुछ ज्यादा असर नहीं पड़े, मगर लोकहित के लिए गफलत में रहना ठीक नहीं इसलिए यह शौक जल्द से जल्द छोड़ दीजिए। और हां, आपकी एक बात से मैं सहमत हूं कि जनता मालिक है। आगामी चुनावों में अपनी पसंद का कोई भी क्षेत्र चुन लीजिएगा, जनता इसकी उदाहरण के साथ पुष्टि भी कर देगी कि बिहार के लोगों का आपसे भरोसा उठ चुका है।
 
इस बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि वर्ष 2021 में जब हम जदयू के गठबंधन सहयोगी थे, हमारे एमएलसी टुन्नजी पांडे को नीतीशजी के खिलाफ बोलने के लिए निलंबित कर दिया गया था। लेकिन महागठबंधन में हर पार्टी दूसरे को औकात बता रही है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि सुधाकर सिंह के मामले में नीतीश कुमार बहुत असहाय नजर आते हैं जबकि राजद नेतृत्व ने जानबूझकर अज्ञानता दिखाते हुए अपनी आंखें बंद कर ली हैं। राजद चाहता है कि नीतीश कुमार जल्द से जल्द तेजस्वी यादव के लिए मुख्यमंत्री पद छोड़ दें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह

अलीगढ़ में बड़े अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश, 97 हिंदू महिलाएं लापता

LIVE: संसद का मानसून सत्र आज से होगा शुरू, जबरदस्त हंगामे के आसार

अगला लेख