Road Accident In Rajasthan : राजस्थान में 1 दिन में 4 सड़क हादसे, 10 की मौत, 34 घायल

Webdunia
रविवार, 24 सितम्बर 2023 (17:18 IST)
Road Accident In Rajasthan  : राजस्थान में 4 अलग अलग सड़क हादसों में 1 मासूम और 3  महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत, 34 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया दौसा जिले के महवा थाना क्षेत्र में रविवार को राज्य परिवहन विभाग की बस ने सामने से आ रहे टेंपो को टक्कर मार दीं जिससे टेंपो सड़क पर बैठे तीन लोगों पर पलट गया।
 
थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार सोलंकी ने बताया कि टेंपो चालक आशिक (28) गुलाब देवी (35), मंगती जोगी (35), उसका पुत्र प्रियांशू (डेढ़ वर्ष), देवकीनंदन (35) की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गये।
 
नागौर जिले के मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र में एक अन्य हादसे में जीप और कैंपर (माल वाहक छोटा ट्रक) की भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गई।
 
थानाधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि रविवार तड़के एक ही परिवार के 10 सदस्य बुटाटी गांव से लौट रहे थे। रेन-मेड़ता मार्ग पर जीप की सामने आ रहे कैंपर से टक्कर हो गई, जिससे चंद्र प्रकाश (40) और स्वरूपी बाई (65) की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि डीडवाना-कुचामन में एक सडक हादसे में किशनगढ़-हनुमानगढ़ राजमार्ग पर रविवार सुबह निमोद गांव के पास दो ट्रक की टक्कर के बाद उनमें भीषण आग लग गई, जिससे एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक की पहचान सुरेंद्रपाल भील के रूप में हुई है।
 
पुलिस ने बताया कि बाड़मेर जिले में शनिवार रात एक बस के खड़े डंपर से टकरा जाने के कारण एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य और एक छात्रा की मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब पीड़ित जालोर में आयोजित एक संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद बाड़मेर के डेटाणी लौट रहे थे। सेहलऊ गांव के पास बस डंपर से टकरा गई, जिससे सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद इब्राहिम (50) और छात्रा समीना (13) की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए।
 
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल डेटाणी का दल प्रतियोगिता में भाग लेने जालोर के रानीवाड़ा गया था। छात्रों के साथ प्रधानाचार्य और तीन शिक्षक भी थे।
 
अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन छात्राओं को जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का इलाज बाड़मेर में चल रहा है। एजेंसियां Edited by :  Sudhir Sharma 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर का कहर, ठंड से कब मिलेगी राहत

Delhi : बांसुरी स्वराज को अदालत ने दिया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

अतुल सुभाष मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी चाचा की अर्जी पर सुनवाई कर दी अग्रिम जमानत

गडकरी को बाला साहब ने ऑफर की थी स्पेशल वाइन, मना किया तो बोले- ये चड्ढी वाला है, ये गाय का गोबर और गौमूत्र वाला है

अगला लेख