केरल में भारी वर्षा से सड़कें जलमग्न, सैकड़ों लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 31 मई 2025 (14:30 IST)
Heavy rain in kerala: केरल में मानसून की बारिश (Heavy rain in kerala) के और तेज हो जाने से निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुसने के कारण सैकड़ों लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। राज्य के उत्तरी जिलों में तेज बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं और ऊंचाई वाले इलाकों व आसपास के शहरों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार नदियों के उफान पर आने से निचले इलाकों में पानी भर गया है।ALSO READ: Weather Update : केरल में मूसलधार बारिश, भारी नुकसान, 8 जिलों में रेड अलर्ट
 
सड़कें बह गईं और कई इलाकों में घरों में पानी भर गया : कासरगोड जिले में मधुवाहिनी नदी के पानी में कई सड़कें बह गईं और कई इलाकों में घरों में पानी भर गया। अनेक लोगों को भूतल पर पानी भर जाने से अपने घरों की पहली मंजिल पर जाना पड़ा। पड़ोसी कोझिकोड और कन्नूर जिलों में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, जहां भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हो रहा है।ALSO READ: केरल में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित, कई ट्रेनें देरी से चल रहीं
 
घरों के सामने लकड़ी और फाइबर की नौका तैयार : कन्नूर के पय्यन्नूर इलाके में कई घरों के सामने लकड़ी और फाइबर की नौका बंधी देखी गईं। इस संबंध में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने एक टीवी चैनल से कहा कि हमने नौका तैयार रखी है, क्योंकि अगर पानी नहीं घटा तो हमें राहत शिविरों में जाना पड़ सकता है। स्थिति को देखते हुए दक्षिणी जिलों में भी राहत शिविर खोले गए हैं। कोट्टायम जिले में अब तक 46 राहत शिविर खोले जा चुके हैं जिनमें 1,136 लोग ठहरे हुए हैं। देर रात जिला प्रशासन द्वारा जारी बयान के अनुसार पड़ोसी अलप्पुझा जिले में 26 राहत शिविरों में 851 लोगों को आश्रय मिला है, जहां केवल शुक्रवार को ही 19 घर नष्ट हो गए।ALSO READ: केरल पहुंचा Monsoon, 2009 के बाद भारतीय मुख्य भूमि पर हुआ सबसे जल्दी आगमन
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग की नवीनतम जानरकारी के अनुसार तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलपुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझिकोड और कन्नूर जिलों में मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है। कुछ जगहों पर हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख