Rajasthan : ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को दी 377.52 करोड़ की सहायता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (21:07 IST)
Rs 377.52 crore assistance given to farmers affected by hailstorm in Rajasthan : राजस्थान में बीते 5 साल में ओलावृष्टि से प्रभावित 3 लाख से अधिक किसानों को 377.52 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है। गत पांच वर्षों में केन्द्र से राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) दिशा निर्देश के तहत 10314.44 करोड़ रुपए का अनुदान राज्य सरकार को प्राप्त हुआ है।
 
आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत पांच वर्ष में ओलावृष्टि से प्रभावित कुल तीन लाख 41,133 किसानों को 377.52 करोड़ रुपए की कृषि आदान-अनुदान सहायता वितरित की गई है।
ALSO READ: राजस्थान में कई जगह भारी बारिश, शाहबाद में सर्वाधिक 195 मिलीमीटर वर्षा
देवासी ने बताया कि गत पांच वर्षों में केन्द्र से राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) दिशा निर्देश के तहत 10314.44 करोड़ रुपए का अनुदान राज्य सरकार को प्राप्त हुआ है। मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि मुआवजे के लिए आवेदन प्राप्त होने पर पीड़ित किसानों को छह माह में सहायता राशि दी जाती है और छह माह के बाद गुण दोष के आधार पर परीक्षण कर मुआवजा राशि का भुगतान किया जाता है। देवासी ने बताया कि आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को ओलावृष्टि के लिए भारत सरकार से पृथक से राशि प्राप्‍त नहीं होती है।
ALSO READ: 5 साल में 4 लाख भर्तियां करेगी राजस्थान, बजट में दीया कुमारी का ऐलान
देवासी ने सदन को बताया कि फसल खराब होने पर कृषि आदान अनुदान सहायता राशि का भुगतान भूमि की गुणवत्ता के आधार पर नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं से 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराब (नुकसान) होने पर भारत सरकार द्वारा जारी एसडीआरएफ नियमों के प्रावधान के अनुसार प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान किया जाता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

दो बार डिलीवरी के लिए अस्‍पताल पहुंची प्रसूता, नर्स ने दोनों बार घर भेज दिया, ठेलागाड़ी पर हुई डिलीवरी, बच्‍चे की मौत

पोटाश उर्वरकों पर 37216 करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी, PM मोदी की अध्यक्षता में कै‍बिनेट की बैठक में हुआ फैसला

अगला लेख