Rajasthan : ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को दी 377.52 करोड़ की सहायता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (21:07 IST)
Rs 377.52 crore assistance given to farmers affected by hailstorm in Rajasthan : राजस्थान में बीते 5 साल में ओलावृष्टि से प्रभावित 3 लाख से अधिक किसानों को 377.52 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है। गत पांच वर्षों में केन्द्र से राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) दिशा निर्देश के तहत 10314.44 करोड़ रुपए का अनुदान राज्य सरकार को प्राप्त हुआ है।
 
आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत पांच वर्ष में ओलावृष्टि से प्रभावित कुल तीन लाख 41,133 किसानों को 377.52 करोड़ रुपए की कृषि आदान-अनुदान सहायता वितरित की गई है।
ALSO READ: राजस्थान में कई जगह भारी बारिश, शाहबाद में सर्वाधिक 195 मिलीमीटर वर्षा
देवासी ने बताया कि गत पांच वर्षों में केन्द्र से राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) दिशा निर्देश के तहत 10314.44 करोड़ रुपए का अनुदान राज्य सरकार को प्राप्त हुआ है। मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि मुआवजे के लिए आवेदन प्राप्त होने पर पीड़ित किसानों को छह माह में सहायता राशि दी जाती है और छह माह के बाद गुण दोष के आधार पर परीक्षण कर मुआवजा राशि का भुगतान किया जाता है। देवासी ने बताया कि आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को ओलावृष्टि के लिए भारत सरकार से पृथक से राशि प्राप्‍त नहीं होती है।
ALSO READ: 5 साल में 4 लाख भर्तियां करेगी राजस्थान, बजट में दीया कुमारी का ऐलान
देवासी ने सदन को बताया कि फसल खराब होने पर कृषि आदान अनुदान सहायता राशि का भुगतान भूमि की गुणवत्ता के आधार पर नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं से 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराब (नुकसान) होने पर भारत सरकार द्वारा जारी एसडीआरएफ नियमों के प्रावधान के अनुसार प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान किया जाता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख