Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस आलाकमान जल्द ही जरूरी कदम उठाएगा : सचिन पायलट

हमें फॉलो करें कांग्रेस आलाकमान जल्द ही जरूरी कदम उठाएगा : सचिन पायलट
, गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (01:02 IST)
जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को लेकर वह पार्टी आलाकमान के संपर्क में हैं। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी आलाकमान शीघ्र आवश्यक कदम उठाएगा।

पायलट ने कहा, राजस्थान के संबंध में जो मुद्दे उठाए गए थे उन पर गहराई से चर्चा की गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सरकार और संगठन की बेहतरी के लिए कदम उठा रही है। हम आलाकमान के सम्पर्क में हैं और मुझे विश्वास है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जो भी आवश्यक है, वह कदम उठाने है जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि यह हम सभी पार्टी नेताओं की सामूहिक जिम्मेदारी है कि पार्टी सत्ता में बरकरार रहे और इस संबंध में सुझाव दिए है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सुझाव दिए गए थे। हमने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में बातचीत की है। कमेटी ने संज्ञान लिया है और एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसकी बैठके हुई हैं। मुझे विश्वास है कि पार्टी आलाकमान आने वाले समय में उचित निर्णय लेगा, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं की आकांक्षओं को पूरा किया जा सकेगा।

पायलट और 18 अन्य विधायकों ने पिछले साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी। एक महीने तक चले राजनीतिक संकट के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इस मामले के समाधान के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था।

पायलट ने कहा, जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी को इतना कुछ दिया है उन्हें उनके प्रयासों के अनुपात में राजनीतिक इनाम मिलना चाहिए। यह किसी पद के बारे में नहीं है। हम कांग्रेस के परिवार का विस्तार करना चाहते है। नए लोगों को जोड़ा जाना चाहिए।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली: किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया सुरक्षा अलर्ट