धन शोधन के आरोप में समीर भुजबल गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 1 फ़रवरी 2016 (23:51 IST)
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को राकांपा नेता छगन भुजबल के भतीजे और पूर्व सांसद समीर भुजबल को धन शोधन के एक मामले में मुंबई में गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एजेंसी ने भुजबल और अन्य लोगों के खिलाफ अपनी जांच के तहत कई स्थानों पर तलाशी ली।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के बेलार्ड तियार स्थित कार्यालय में पीएमएलए के प्रावधानों के तहत छह घंटे की पूछताछ के बाद समीर भुजबल को गिरफ्तार किया गया। उन्हें मंगलवार को एक अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि वे जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे इसलिए हिरासत में लेकर पूछताछ आवश्‍यक हो गई थी।
 
इससे पहले ईडी अधिकारियों ने महाराष्ट्र के पूर्व लोक निर्माण मंत्री छगन भुजबल, बेटे पंकज, पूर्व सांसद और भतीजे समीर तथा कुछ अन्य की संपत्तियों और कार्यालयों सहित नौ परिसरों पर छापेमारी की। एजेंसी की मुंबई जोनल इकाई के 20 अधिकारियों के एक दल ने अभियान चलाया। इसी बीच, राकांपा ने छापेमारी को राजनीतिक बदला करार दिया।
 
राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, यह बदले की राजनीति है। यह भाजपा की मदद के लिए किया गया जिसके सांसद किरीट सोमैया ने पहले बयान दिया और फिर दो दिन बाद (ईडी द्वारा) कार्रवाई की गई। 
 
उन्होंने कहा, इससे साबित होता है कि भाजपा योजना बनाती है और एजेंसियां उसे पूरा करती हैं। हमारी पार्टी को न्यायपालिका में पूरा भरोसा है। ईडी की कार्रवाई से कुछ दिन पहले बंबई उच्च न्यायालय ने 28 जनवरी को भुजबल तथा उनके परिजन के खिलाफ जांच पर महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और ईडी से चार हफ्तों में प्रगति रिपोर्ट मांगी थी। 
 
एजेंसी ने दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन निर्माण घोटाले तथा कलीना भूमि हड़पने के मामले की जांच के लिए धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत भुजबल तथा अन्य के खिलाफ दो प्राथमिकी दायर की थी। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया