4 वर्ष की सजा पूरी करने के बाद शशिकला जेल से रिहा

Webdunia
बुधवार, 27 जनवरी 2021 (16:39 IST)
बेंगलुरु। अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता वीके शशिकला को भ्रष्टाचार के एक मामले में 4 वर्ष की कैद की सजा पूरी करने के बाद बुधवार को जेल से रिहा कर दिया गया। शशिकला कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी रिहाई की प्रक्रिया अस्पताल से पूरी की गई। 1 सप्ताह पहले उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
ALSO READ: जयललिता की करीबी शशिकला कोरोनावायरस से संक्रमित
पारापन्ना अग्रहारा कारागार के अधीक्षक वी शेषमूर्ति ने कहा कि हां, उन्हें औपचारिक रूप से रिहा कर दिया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार पीपीई किट पहने जेल अधिकारियों ने अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में औपचारिकताएं पूरी कीं। शशिकला को अगले 3 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना होगा, उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।
 
अस्पताल ने एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा कि प्रोटाकॉल के अनुसार अगर उन्हें 3 दिन तक ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी और उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखाई देता है तो उन्हें 10वें दिन (30 जनवरी) को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।
ALSO READ: CBI ने अपने 4 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में 13 जगहों पर मारे छापे
तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी मित्र शशिकला के समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुटी और इसमें शामिल लोगों ने अपनी नेता के पक्ष में नारेबाजी की। समर्थकों ने इस दौरान मिठाइयां भी बांटीं। जेल अधिकारियों द्वारा रिहा किए जाने के बाद शशिकला के रिश्तेदार एवं निर्दलीय विधायक टीटीवी दिनाकरण अस्पताल पहुंचे। वे अम्मा मक्क्ल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) के संस्थापक भी हैं।
 
शशिकला आय से अधिक 66 करोड़ रुपए की संपत्ति मामले में फरवरी 2017 से यहां पारापन्ना अग्रहारा के केंद्रीय कारागार में बंद थीं। उनके साथ उनकी रिश्तेदार इलावरासी और दिवंगत जयललिता के दत्तक पुत्र वीएन सुधाकरण को भी सजा सुनाई गई थी। इनमें से सुधाकरण को 1 माह पहले रिहा किया जा चुका है, वहीं इलावरासी को फरवरी के पहले सप्ताह में रिहा किया जाएगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

J&K : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर के 2 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

LLB की पढ़ाई करना चाहती है कातिल मुस्कान, वकील बनकर लड़ेगी खुद का मुकदमा, जेल प्रशासन को लिखा पत्र

क्या फिर कुछ बड़ा होने वाला है, 31 मई को पाकिस्तान से सटे राज्यों में Mock Drills, लोगों को अलर्ट रहने की ट्रेनिंग

Weather Update : केरल में मूसलधार बारिश, भारी नुकसान, 8 जिलों में रेड अलर्ट

Operation Sindoor : सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर MEA का बड़ा बयान, बातचीत का हिस्सा नहीं था टैरिफ का मुद्दा

अगला लेख