नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली की कोर्ट से राहत मिली है। दिल्ली की कोर्ट ने अपने आदेश में तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह सत्येंद्र जैन को उचित खाना मुहैया कराए।
कोर्ट ने कहा अंडर ट्रायल कैदी जो व्रत रखते हैं, उन्हें जो खाना उनकी धार्मिक मान्यता के अनुसार मिलता है उसे सत्येंद्र जैन को दिया जाए। कोर्ट ने साथ ही जेल प्रशासन से कहा है कि वह इस बारे में अपनी विस्तृत रिपोर्ट फाइल करें कि जेल के भीतर सत्येंद्र जैन को खाने में क्या दिया जाता था।
पिछले 6 महीनों में सत्येंद्र जैन को खाने में क्या दिया गया है, इसकी कोर्ट ने जानकारी मांगी है। कोर्ट ने इस बात की भी जानकारी मांगी है कि क्या सत्येंद्र जैन इस दौरान धार्मिक व्रत पर थे, उन्होंने कितने दिन व्रत रखा है।
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के नए वीडियो बुधवार को सामने आए थे। इसमें वह अपनी कोठरी में बिना पकी सब्जियां और फल खाते हुए दिख रहे हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आरोप लगाया कि वे जेल में एक रिसॉर्ट जैसी सुविधाओं का लुत्फ उठा रहे हैं।
इन वीडियो के सामने आने से कुछ दिन पहले ही जैन ने दिल्ली की एक अदालत का रुख कर आरोप लगाया था कि उन्हें उनके धर्म के मुताबिक बिना पका भोजन नहीं दिया जा रहा है। ये कथित वीडियो 13 सितंबर और 1 अक्टूबर के हैं।
जैन की ओर से सूत्रों ने दावा किया था कि जेल अधिकारियों द्वारा उन्हें जेल में रहने के दौरान फल और सब्जियां उपलब्ध कराना बंद करने के बाद उनका दो किलोग्राम वजन कम हो गया था और कुल 28 किलोग्राम वज़न कम हुआ है।
जैन की याचिका के मुताबिक, वह पिछले 6 महीनों से फलों, सब्जियों, बीजों और सूखे मेवों या खजूर पर जीवित हैं। वह सभी कैदियों के लिए उपलब्ध राशन के अपने कोटे से इन्हें खरीद रहे हैं। उन्हें मई में धनशोधन के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।