मेरठ में सौरभ राजपूत की क्यों हुई थी हत्या, पुलिस ने चार्जशीट में लगाया यह आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 12 मई 2025 (17:03 IST)
Saurabh Rajput murder case : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने लगभग एक हजार पन्नों का आरोप पत्र सोमवार को अदालत में दाखिल किया। सौरभ राजपूत की हत्या तंत्र-मंत्र के कारण नहीं, बल्कि प्रेम संबंध में बाधा बनने के कारण की गई थी। आरोप पत्र में हत्या की साजिश का विवरण, साक्ष्य और लगभग 34 गवाहों के बयान हैं। मुस्कान रस्तोगी को उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की तीन मार्च को हत्या कर दी थी। दोनों ने शव के चार टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था। वारदात के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए थे। इस घटना ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
ALSO READ: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले की पीट-पीटकर हत्या
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सौरभ राजपूत की हत्या तंत्र-मंत्र के कारण नहीं, बल्कि प्रेम संबंध में बाधा बनने के कारण की गई थी। मुस्कान रस्तोगी को उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
 
ब्रह्मपुरी क्षेत्राधिकारी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि आरोप पत्र में हत्या की साजिश का विवरण, साक्ष्य और लगभग 34 गवाहों के बयान हैं। मामले की जांच ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि साजिश के अनुसार, शव को सूटकेस में पैक कर फेंकने की योजना थी और हड्डी का एक टुकड़ा सूटकेस में मिला भी है।
ALSO READ: कर्नाटक के पूर्व DGP ओमप्रकाश की हत्या, घर पर मिली खून से लथपथ लाश, पत्नी पर आशंका
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों को सरकारी अधिवक्ता मुहैया कराया गया है। इस बीच, जेल प्रशासन ने बताया कि मुस्कान गर्भवती है और उसे महिला बैरक में रखा गया है। उसके परिवार ने उससे दूरी बना ली है, जबकि साहिल से उसकी नानी और बड़ा भाई मिलने पहुंचे हैं।
 
जानकारी के अनुसार, सौरभ और मुस्कान का प्रेम विवाह वर्ष 2016 में हुआ था, जिसका परिवार ने विरोध किया था। वर्ष 2019 में दोनों को एक पुत्री हुई। पुलिस के अनुसार, आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण सौरभ का अपने परिजनों से विवाद हुआ और वह इंदिरानगर में रहने लगा। इसी दौरान मुस्कान और साहिल के बीच संबंध बने।
ALSO READ: UP : ससुर बना हैवान, बहू की कुल्हाड़ी मारकर हत्या
पुलिस के मुताबिक, सौरभ ने 2021 में तलाक की अर्जी दायर की थी, लेकिन बच्ची के कारण मामला वापस ले लिया गया। पति-पत्नी के बीच तनाव लगातार बना रहा और तीन मार्च को सौरभ की हत्या कर दी गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन है देश का सबसे अमीर CM, जानिए चन्द्रबाबू नायडू, ममता बनर्जी, योगी आदित्यनाथ और उमर अब्दुल्ला के पास कितनी संपत्ति

सुदर्शन रेड्‍डी का गृहमंत्री अमित शाह को जवाब, फैसला मेरा नहीं सुप्रीम कोर्ट का था

iPhone जैसे फीचर्स वाला स्मार्टफोन सिर्फ 6000 रुपए से कम कीमत में

मैं डरता नहीं, सच बोलता रहूंगा, तेजस्वी पर महाराष्ट्र के बाद UP में भी FIR

जयशंकर की अमेरिका को खरी-खरी, अगर आपको भारत से पेट्रोलियम उत्पाद नहीं खरीदना है तो मत खरीदो

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan से नजदीकी पर जयशंकर की US को नसीहत, डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर दिया दो टूक जवाब

महंगाई होगी कम, PM मोदी ने दिवाली पर GST गिफ्ट और आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने का किया वादा

CM रेखा गुप्ता अटैक केस में नया खुलासा, हमलावर राजेशभाई खिमजी के दोस्त ने क्या बताया

स्पाइडरमैन बना युवक, घंटाघर पर चढ़कर किया स्टंट, वीडियो वायरल

MP में मिला खनिजों का खजाना, माइनिंग कॉन्क्लेव में हुए 56 हजार 414 करोड़ के MOU, क्या बोले CM डॉ. यादव

अगला लेख