शिक्षिका की अभिनव पहल, स्कूल को ही बना दिया 'रेल'

कीर्ति राजेश चौरसिया
शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (20:50 IST)
डिंडोरी। डिंडोरी जिले में भले ही रेल न चले, लेकिन स्कूल की प्रधान पाठिका ने स्कूल को ही रेल (एजुकेशन एक्सप्रेस) बना दिया है। इससे बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी तो हुई ही, साथ ही बच्चों का पढ़ाई की तरफ रुझान भी बढ़ने लगा है। इस स्कूल को देखने अधिकारी सहित ग्रमीण भी आते हैं।
 
आदिवासी जिला डिंडोरी के खजरी गांव का एक ऐसा स्कूल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, इस स्कूल की महिला प्रधान पाठिका संतोष उइके को स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या और पढ़ाई के प्रति आसपास के माहौल को सुधारने की जिज्ञासा मन में आई।

इसके बाद उन्होंने इस बारे में लगातार विचार किया। मन में विचार आया कि क्यों न स्कूल को ट्रेन की शक्ल ही दे दी जाए जिससे कि स्कूल सुंदर और आकर्षक लगने लगे।
ALSO READ: जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले को स्कूलों में पढ़ाने की तैयारी, जल्द होगा सिलेबस में शामिल
बस फिर क्या था? शिक्षिका ने गूगल पर सर्च किया और ट्रेन और स्टेशन के चित्र को हूबहू स्कूल में शक्ल दे डाली। इतना ही नहीं, स्कूल परिसर का नाम 'खजरी जंक्शन' भी रख दिया गया और अलग-अलग कमरों में अलग-अलग नाम भी लिखा गया।
 
शिक्षिका के इस प्रयास से जहां बच्चों की दर्ज संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं बच्चों में पढ़ाई के प्रति ललक भी बढ़ती दिखाई दे रही है। शिक्षिका के इस प्रयास से ग्रामीण और अभिभावक भी खुश हैं।
ALSO READ: साहस को सलाम, भारतीय जवानों ने अपनी जान पर खेलकर स्कूली बच्चों को बचाया
खजरी गांव डिंडोरी जिले के अमरपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आता है और यह पहाड़ियों में बसा हुआ है। उइके ने गांव में बरसों पुराने शासकीय माध्यमिक स्कूल को 'एजुकेशन एक्सप्रेस' में तब्दील कर दिया है।

इनके प्रयासों के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे नियमित समय से पूर्व स्कूल आते हैं। स्कूल में घंटी बजते ही सबसे पहले प्रार्थना होती है। प्रार्थना के बाद बारी-बारी से बच्चे अपनी क्लास के अंदर जाकर पढ़ाई में लग जाते हैं।
 
बच्चों का कहना है कि अब पहले से ज्यादा स्कूल आना अच्‍छा लगता है और अब पढ़ाई में भी मन लगता है, वहीं शिक्षिका की इस अभिनव पहल पर ग्रामीण भी बेहद खुश हैं।

हालांकि जिले में अब तक ट्रेन नहीं पहुंच पाई है लेकिन महिला शिक्षिका के प्रयास से जरूर 3 कक्षाओं के 96 बच्चे और 3 शिक्षक रोजाना 'एजुकेशन एक्सप्रेस' (Education Express) में सफर कर शिक्षा की अलख जगा रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं Elizabeth Gogoi, कांग्रेस MP गौरव गोगोई की पत्नी जिन पर लगा ISI से कनेक्शन का आरोप

सैनिकों की मौत से बौखलाया पाकिस्तान, आतंकी संगठन TTP के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके नगर में ताजा भाव

तिब्बत से लेकर दिल्ली, बिहार, राजस्थान तक 13 घंटों में भूकंप के 8 से ज्यादा झटके

Weather Update: गर्मी की आहट के बीच 13 राज्यों में बारिश की संभावना, बंगाल की खाड़ी में बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन

अगला लेख