बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर और संविधान पर राजनीतिक दलों का टकराव जारी है। अभी तक इस पर बयानबाजी और चर्चाएं हो रही थीं, लेकिन चंडीगढ़ नगर निगम की मीटिंग के दौरान इस मुद्दे पर कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षद आपस में भिड़ गए। नेताओं के बीच हाथापाई तक बात पहुंच गई। हाथापाई की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इसका वीडियो जारी किया है।
<
VIDEO | Scuffle breaks out between Congress, AAP and BJP councillors during Chandigarh Municipal Corporation meeting. More details are awaited.#ChandigarhNews
— Press Trust of India (@PTI_News) December 24, 2024
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
ऐसे हिंसक हुआ विरोध : मीडिया खबरों के मुताबिक जब कांग्रेस और आप के पार्षदों ने आंबेडकर के खिलाफ कथित टिप्पणी के विरोध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ एक प्रस्ताव के जरिए उनसे इस्तीफे की मांग की। भाजपा के पार्षदों ने इसका पुरजोर विरोध किया लेकिन धीरे-धीरे यह विरोध हिंसक हो गया और पार्षद आपस में ही उलझ पड़े। बाद में इसका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। समाचार एजेंसी PTI ने इसका वीडियो शेयर किया है। इसमें पार्षद हाथापाई करते नजर आ रहे हैं।
कब शुरू हुआ विवाद : मीडिया खबरों के मुताबिक विवाद नामित पार्षद अनिल मसीह के सदन में पहुंचने के बाद शुरू हुआ क्योंकि उनके पहुंचते ही कांग्रेस और आप के पार्षद नारेबाजी करने लगे। ये पार्षद अनिल मसीह को वोट चोर कहकर नारा लगा रहे थे। इससे मसीह को गुस्सा आ गया और वे बेल में चले गए। उन्होंने कांग्रेस पार्षदों से भिड़ते हुए कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के कई नेता जमानत पर हैं। विपक्षी दलों ने शोर-शराबे के बीच अमित शाह पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। हालांकि भाजपा नेताओं ने इस आरोप का जोरदार खंडन किया। Edited by : Sudhir Sharma