यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू : 66 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे इम्तिहान

Webdunia
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (16:32 IST)
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। प्रदेश में 8500 केन्द्रों पर 66 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे। यह पिछले साल के मुकाबले 11 लाख ज्यादा है।


उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने आज बताया कि इस बार यूपी बोर्ड के इम्तिहान में करीब 66 लाख 37 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा बोर्ड है। पिछले साल 55 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

गत वर्ष 11 हजार 415 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, वहीं इस बार इनकी संख्या घटकर 8549 हो गई है। शर्मा ने कहा कि इस बार सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और बिजली जाने की स्थिति में प्रकाश व्यवस्था के लिए जनरेटर का इंतजाम भी किया गया है।

उन्होंने कहा, पूर्व में परीक्षाएं करीब ढाई महीने चलती थीं। इस बार बोर्ड परीक्षाएं एक महीना और पांच दिन ही चलेगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं होली से पहले सम्पन्न हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही सूबे के सभी सरकारी स्कूलों और 16 राज्य विश्वविद्यालयों में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

उनका लक्ष्य है कि सहायता प्राप्त स्कूलों को भी इस दायरे में लाया जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल से बोर्ड के पाठ्यक्रम को एनसीईआरटी पर आधारित बनाया जाएगा। यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम का 70 प्रतिशत हिस्सा एनसीईआरटी का होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख