सेक्स रैकेट मामले में विधायक पुलिस हिरासत में

Webdunia
शनिवार, 7 जनवरी 2017 (20:48 IST)
शिलांग। चौदह साल की एक नाबालिग लड़की पर कथित यौन हमले के मामले में वांछित मेघालय के निर्दलीय विधायक जूलियस दोरफांग को पड़ोसी राज्य असम में उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया और उसे आज पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक (शहर) विवेक सईम ने बताया कि दोरफांग कल रात ग्यारह बजे गुवाहाटी मेट्रो पुलिस के साथ मेघालय पुलिस के संयुक्त अभियान में गुवाहाटी के बाहरी इलाके में अंतरराज्यीय बस टर्मिनस से गिरफ्तार किए गए। उसे तड़के यहां लाया गया। उसे हिरासत में भेज दिया गया है।
उस पर पिछले महीने इस नाबालिग लड़की से संबंधित सेक्स रैकेट के सिलसिले में भादसं और अनैतिक देह व्यापार रोकथाम अधिनियम के अलावा पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद वह छिपते भाग फिर रहे थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ई. खारूमनुइड ने इन निर्दलीय विधायक को पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। उन्हें दोपहर में अदालत में पेश किया गया था। वे राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने विधानसभा अध्यक्ष अबू ताहेर मंडल को विधायक की गिरफ्तारी एवं उनके विरूद्ध लंबित मामले का ब्योरा से अवगत करा दिया गया। दोरफांग के विरुद्ध आरोप-पत्र दायर किया जाएगा। मेघालय पुलिस ने 24 दिसंबर को शिलांग के लैतुमख्राह थाने में इन विधायक के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। 4 जनवरी को अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। उसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
 
उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग आयोग में पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर अब तक आठ में से सात लोगों को धरा है। कल पुलिस ने ड्राइवर संदीप बिस्वा को गिरफ्तार किया था। संदीप इस नाबालिग लड़की को गृहमंत्री एचडीआर लिंगदोह के बेटे के गेस्ट हाउस एवं शहर के अन्य गेस्ट हाउसों में लेकर गया था। (भाषा)

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर, पीएम मोदी ने दी बधाई

इंदौर की सफाई पर दाग, सांसद की संस्था पर 21 हजार रुपए का जुर्माना

बड़ी खबर, CBI ने केजरीवाल को किया गिरफ्तार

live : ओम बिरला बने लोकसभा स्पीकर, ध्वनि मत से चुने गए

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं ताजा भाव

अगला लेख