भारी कर्ज में डूबा था हसनैन, बहन के साथ किया था यौन दुर्व्यवहार

Webdunia
रविवार, 6 मार्च 2016 (07:57 IST)
ठाणे। ठाणे में अपने ही परिवार के 14 सदस्यों की नृशंस हत्या करने के बाद आत्महत्या करने वाले हसनैन वारेकर ने अपने रिश्तेदारों से भारी कर्ज ले रखा था और ऐसी आशंका है कि उसने अपनी एक बहन के साथ यौन दुर्व्यवहार भी किया था जो मानसिक रूप से कमजोर थी।
 
हसनैन कॉमर्स में स्नातक था और उसने 28 फरवरी को तड़के अपनी पत्नी, बच्चों, अभिभावकों और तीन बहनों तथा उनके बच्चों की हत्या कर दी थी। उसकी एक बहन सुबिया बरमार (22) इस हमले में बच गई। वह इस घटना की एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी हैं। हसनैन का परिवार ठाणे के बाहरी इलाके में कासरवाड़ावली में रहता था।
 
संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष दुमब्रे ने कहा कि अन्य बातों के अलावा सुबिया ने जांचकर्ताओं को बताया कि उनकी एक बहन ने जनवरी में अन्य बहनों से कहा था कि हसनैन ने उसके साथ यौन र्दुव्‍यवहार किया था। वह बहन मानसिक रूप से कमजोर और अविवाहित थी।
 
सुबिया ने पुलिस से कहा कि अन्य बहनों ने इस पर बातचीत की और इसकी जानकारी हसनैन को हो गई थी और संभवत: उसने इस वजह से सबकी हत्या कर दी।
 
घटना के दौरान सुबिया ने सुना था कि उनकी मां हसनैन से उसकी जान नहीं लेने की गुहार लगा रही थी। सुबिया ने अपने को एक कमरे में बंद कर लिया था और हसनैन ने उससे कहा था कि अगर उसने दरवाजा नहीं खोला तो वह उसके बच्चे को मार देगा और उसने बच्चे की हत्या कर भी दी।
 
दुमब्रे ने उन रिपोर्टों की भी पुष्टि की कि हसनैन पिछले दो साल से बेरोजगार था और वह अपने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेता था और उस पर 67 लाख रुपए का कर्ज हो गया था।
 
हसनैन शेयर के कारोबार से भी जुड़ा था। पुलिस को यह भी पता चला है कि हसनैन ने वारदात से कुछ माह पहले माजावाड़ा इलाके में किराये पर एक कमरा लिया था लेकिन अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि उसने कमरा क्यों किराये पर लिया था।
 
उसके मकान की तलाशी के दौरान मनोवैज्ञानिक बीमारी की कुछ दवाएं बरामद हुई थीं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं हसनैन स्प्लिट पर्सनैलिटी की समस्या से ग्रस्त तो नहीं था जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। (भाषा)
 

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया