यौन उत्पीड़न मामले में पचौरी के खिलाफ आरोप पत्र

Webdunia
मंगलवार, 1 मार्च 2016 (22:28 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने महिला सहकर्मी के साथ यौन उत्पीड़न मामले में राजधानी की एक निचली अदालत में द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी) के कार्यकारी उपाध्यक्ष आरके पचौरी के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया।
 
पुलिस ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शिवानी चौहान की अदालत में पचौरी के खिलाफ 1400 पृष्ठों का आरोप पत्र दायर किया। पुलिस ने 23 लोगों को अभियोजन पक्ष का गवाह बनाया है, जिनमें से कई टेरी के मौजूदा एवं पूर्व कर्मचारी हैं। इस पर विचार के लिए 23 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई है। 
 
पचौरी के खिलाफ यह आरोप पत्र एक पूर्व महिला सहकर्मी के यौन उत्पीड़न और उसकी मर्यादा भंग करने के मामले में दायर किया गया है। उन पर शिकायतकर्ता महिला का पीछा करने और उसे आपराधिक धमकी देने का भी आरोप है।
 
उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (स्त्री की मर्यादा भंग करने की मंशा से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), धारा 354ए (यौन उत्पीड़न), धारा 354डी (पीछा करना), धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 509 (स्त्री की मर्यादा का अनादर करना) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
 
दिल्ली उच्च न्यायालय में हाल में दायर अपनी रिपोर्ट में पुलिस ने कहा था कि पीड़िता को अदालत के बाहर समझौता करने का प्रस्ताव दिया गया है। स्थिति रिपोर्ट उस मामले में दायर की गई थी, जिसमें पीड़िता ने निचली अदालत द्वारा पचौरी को दी गई अग्रिम जमानत को रद्द करने की मांग की है। पचौरी को इस मामले में पिछले साल 21 मार्च को अग्रिम जमानत दी गई थी। (वार्ता)

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

फिसली संबित पात्रा की जुबान, भगवान जगन्नाथ को बताया पीएम मोदी का भक्त, 3 दिन करेंगे उपवास

बठिंडा में ससुर को हराने वाले खुड्‍डियां बहू हरसिमरत कौर को दे रहे हैं कड़ी टक्कर

live : अंतिम 2 चरणों के लिए तेज हुआ चुनाव प्रचार, यूपी से बिहार तक पीएम मोदी भरेंगे हुंकार

खौलती गर्मियों के लिए कितनी तैयार है दुनिया

Weather Update : भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के कई हिस्से, दिल्ली के नजफगढ़ में पारा 47 पार