इंदौर के विकास में कमलनाथ सरकार अड़ा रही रोड़ा, इंदौर सांसद शंकर लालवानी का बड़ा आरोप

विशेष प्रतिनिधि
रविवार, 23 जून 2019 (17:49 IST)
भोपाल। इंदौर के विकास कार्यों में कमलनाथ सरकार रोड़ा अड़ा रही है। यह कहना है इंदौर सांसद शंकर लालवानी का। भोपाल में भाजपा कार्यालय में हुई सदस्यता अभियान की बैठक में शामिल होने आए शंकर लालवानी ने 'वेबदुनिया' से बातचीत में कहा कि इंदौर के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 350 करोड़ की राशि आवंटित की थी लेकिन अब तक कांग्रेस सरकार ने उसके लिए टेंडर ही जारी नहीं किया।
 
'वेबदुनिया' से बातचीत में सांसद शंकर लालवानी ने सदस्यता अभियान समेत कई मुद्दों पर बात की। रविवार को भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान को लेकर एक बड़ी बैठक हुई जिसमें पार्टी के सांसद, विधायक और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
 
कमलनाथ सरकार अड़ा रही इंदौर के विकास में अड़ंगा : 'वेबदुनिया' से बातचीत में इंदौर सांसद ने बताया कि कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने से पहले इंदौर के विकास को मिली राशि कांग्रेस सरकार के 6 महीने पूरे होने के बाद भी हमें नहीं मिली है जबकि इंदौर के विकास कार्य और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए हमने सारी कागजी कार्रवाई पहले ही पूरी कर रखी है।
 
हर बूथ पर होंगे भाजपा के कार्यकर्ता : शंकर लालवानी ने कहा कि भाजपा एक सर्वव्यापी पार्टी है और हम इसका और ज्यादा विस्तार करना चाह रहे हैं। लालवानी कहते हैं कि पार्टी का लक्ष्य है कि हर जाति व धर्म के लोग भाजपा के सदस्य बनें और हर बूथ पर हमारे कार्यकर्ता उपस्थित हों।
 
लोकसभा में उठाई इंदौर की आवाज : 'वेबदुनिया' से बातचीत में शंकर लालवानी ने कहा कि लोकसभा में पहले दिन ही इंदौर के स्वच्छता अभियान विकास से जड़े मुद्दों को उठाया। शंकर लालवानी ने कहा कि संसद में बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर CM पुष्कर सिंह धामी ने संभाला मोर्चा, सुधरने लगे हालात

लोकसभा चुनावों के संपन्न होते ही, एक्शन मोड में सीएम डॉ. मोहन यादव

स्वाति मालीवाल के एक्स अकाउंट से हटी केजरीवाल की फोटो, क्या AAP से हुआ मोहभंग?

अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 29 जून को रवाना होगा पहला जत्था

अगला लेख