राहुल-शीना में संबंध भी था हत्या का एक कारण

Webdunia
मंगलवार, 24 नवंबर 2015 (19:50 IST)
मुंबई। पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल और इंद्राणी की बेटी शीना बोरा के बीच संबंध भी शीना की हत्या का एक कारण था। मुंबई की एक अदालत में शीना की हत्या के कारणों में इस बात को भी शामिल किया गया है।
मजिस्ट्रेट महेश एन नातू ने कहा, रिकॉर्ड और अभियोजन पक्ष के मामले के आधार पर दो मकसद हो सकते हैं... एक कारण सौतेले भाई (राहुल) और बहन (शीना) के बीच संबंध तथा एक अन्य कारण वित्तीय लेनदेन है। पीटर को इसी अदालत में रिमांड अवधि बढ़वाने के लिए पेश किया गया था।
 
मजिस्ट्रेट ने यह भी कहा कि इस सनसनीखेज हत्या मामले में आरोपी व्यक्तियों का आचरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अदालत ने अपने आदेश में कहा, यह गौर करना उचित है कि मां (मुख्य आरोपी इंद्राणी) द्वारा बेटी (शीना) की हत्या करने का आरोप है लेकिन करीब ढाई साल तक इस तथ्य का खुलासा नहीं किया गया। 
 
करीब ढाई साल पहले अपराध को अंजाम दिए जाने से ही यह पता चलता है कि आरोपियों की कितनी कठोर मानसिकता है। आदेश की प्रति आज पीटर के वकीलों कुशल मोर तथा श्रीकांत सोनकावाड़े को उपलब्ध कराई गई।
 
अदालत ने कहा, यह एक आम आदमी का व्यवहार नहीं है, वह कहीं न कहीं टूट जाता है। अदालत ने कहा, यह अतिरिक्त जानकारी कि पिता (पीटर) ने बेटे (राहुल) को बताया कि मृतका जिंदा है और यह जानकारी भी उसकी हत्या के बाद दिया जाना उसकी कठोर मानसिकता को दिखाता है। अदालत ने सोमवार को पीटर की सीबीआई हिरासत 26 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी थी।
 
सीबीआई ने कल दोहराया था कि शीना की हत्या के पीछे वित्तीय लेनदेन का मामला था। सीबीआई ने अदालत को बताया था कि पीटर हत्या के दिन इंद्राणी के साथ हुई बातचीत के बारे में खुलासा नहीं कर रहे हैं।
 
इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना तथा पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय को इंद्राणी की पिछली शादी से पैदा हुई बेटी 24 वर्षीय शीना की हत्या के मामले में आरोपित किया गया है। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?