शिरडी हवाई अड्डे को मिला लाइसेंस

Webdunia
गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (20:58 IST)
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने महाराष्ट्र के शिरडी हवाई अड्डे को एरोड्रम लाइसेंस जारी कर दिया है जिससे वहां जल्द ही विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। इस धार्मिक स्थल पर हर महीने लाखों की संख्या में लोग आते हैं।
 
डीजीसीए के संयुक्त महानिदेशक ललित गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि शिरडी हवाई अड्डे को दिन में विमानों के परिचालन के लिए एरोड्रम लाइसेंस जारी कर दिया गया है। परिचालन के लिए सभी मानकों को पूरा करने के बाद यह लाइसेंस जारी किया गया है।
 
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के काकडी गांव में बने इस हवाई अड्डे का विकास राज्य सरकार की महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी ने किया है। इसके लिए डीजीसीए ने वर्ष 2011 में सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इसका रनवे 2,500 मीटर लंबा है और यह ए320 तथा बी737 जैसे कोड 3सी विमानों के परिचालन में सक्षम है। 
 
शिरडी में साईं बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है और यह राज्य में सर्वाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाला स्थान है। इस धार्मिक स्थल पर हर महीने लाखों की संख्या में लोग आते हैं। राज्य सरकार का मानना है कि वहां हवाई यात्रा की बड़ी संभावना है। 
 
राज्य के अनुरोध पर केंद्र की सस्ती विमान सेवा वाली योजना 'उड़ान' से इसे बाहर रखा गया है, क्योंकि 'उड़ान' में शामिल होने से हवाई अड्डे से सप्ताह में दो से ज्यादा उड़ानों का परिचालन नहीं हो सकता। महाराष्ट्र सरकार पहले से ही विमान सेवा कंपनियों से बात कर रही है और उम्मीद है कि यहाँ से विमान सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख