पाकिस्तानी अदाकार शिवसेना के निशाने पर

Webdunia
बुधवार, 21 अक्टूबर 2015 (08:38 IST)
मुंबई। बीसीसीआई दफ्तर में, कसूरी के पुस्तक विमोचन समारोह और गुलाम अली के कंसर्ट के खिलाफ शिवसेना के विरोध प्रदर्शन के बाद अब उसके निशाने पर पाकिस्तानी फिल्म कलाकार आए हैं। इन कलाकारों में पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा माहिरा खान भी शामिल हैं।
शिवसेना की चित्रपट सेना के महासचिव अक्षय बरदापुरकर ने कहा, ‘हमने यह रुख अख्तियार किया है कि किसी पाकिस्तानी अभिनेता, क्रिकेटर या कलाकार को महाराष्ट्र की जमीन पर पैर नहीं रखने देंगे।’ 
 
उन्होंने मंगलवार रात को कहा, ‘शिवसेना फिल्म ‘रईस’ में अदाकार माहिरा खान और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में फवाद खान को महाराष्ट्र में फिल्मों का प्रचार नहीं करने देगी।’

सनद रहे कि जून 2014 से जी टीवी ने अपने मनोरंजन चैनल 'जिंदगी' की शुरुआत की थी और पाकिस्तानी टीवी धारावाहिकों के प्रसारण अधिकार खरीदे थे।

'जिंदगी चैनल' की शुरुआत पाकिस्तान के टीवी धारावाहिक 'जिंदगी गुलजार है' से हुुई थी, जिसकी टीआरपी सबसे ज्यादा थी। इस धारावाहिक में माहिरा खान ने प्रमुख भूमिका अदा की थी और खैरत का किरदार बखूबी निभाया था। इसके बाद प्रसारित होने वाले अन्य कई धारावाहिकों में भी माहिरा दिखाई दीं और अपने अभिनय की छाप छोड़ने में कामयाब हुईं। 

'जिंदगी गुलजार है' इतना अधिक लोकप्रिय हुआ कि जिंदगी चैनल ने इसका दोबारा प्रसारण किया और गत सप्ताहांत ही यह धारावाहिक खत्म हुआ है। यह भी सच है कि जिंदगी चैनल की टीआरपी अन्य चैनलों की बनिस्बत कहीं ज्यादा है। इसकी वजह सिर्फ यही है कि पाकिस्तानी धारावाहिक बिलकुल पारिवारिक हैं और इसमें कहीं से भी नग्नता दर्शकों के सामने नहीं परोसी जाती है। पूरे परिवार के साथ आप इसे सहज रूप से देख सकते हैं।

अब जबकि शिवसेना पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी, गजल गायक गुलाम अली  के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया शहरयार खान के खिलाफ मुुंबई में जमकर बवाल मचा चुकी है, उसका अगला निशाना पाकिस्तानी कलाकार होंगे। इनके विरोध का बाकायदा ऐलान भी किया जा चुका है।

सनद रहे कि शिवसेना के विरोध के आगे विश्व क्रिकेट को चलाने वाली संस्था आईसीसी ने भी घुटने टेक दिए हैं। आईसीसी के एलिट पैनल के पाकिस्तानी  अंपायर अलीम डार को उसने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुंबई में 25 अक्टूबर को खेले जाने वाले पांचवें व अंतिम वनडे मैच से हटा लिया है।

यही नहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान  और तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम के अलावा शोएब अख्तर ने भी भारत दक्षिण अफ्रीका सीरीज की कमेंटरी की जिम्मेदारी से तौबा करकर वापस अपने देश का रुख किया है।

दरअसल,  अकरम और शोएब दोनों को डर था कि जो उन्मादी शिवसैनिक गुलाम अली का कंसर्ट रद्द करवा सकते हैं, पूर्व विदेश मंत्री कसूरी की किताब के मुंबई में विमोचन से पहले सुधीन्द्र कुलकर्णी के चेहरे पर कालिख पोत सकते हैं, बीसीसीआई के वानखेड़े स्टेडियम में जाकर अध्यक्ष शशांक मनोहर के ऑफिस की टेबल चढ़कर मुर्दाबाद के नारे लगा सकते हैं, वे उनके साथ भी बदसलूकी कर सकते हैं।  

वैसे अच्छी बात तो यह भी है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की बीवी और भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा मुंबई नहीं, दुबई में रहती हैं। यदि वे भी मुंबई में रहती तो संभव था कि वे भी शिवसैनिकों के गुस्से का शिकार बन जाती..

यहां पर यह भी याद रखना होगा कि एक वक्त वह भी था, जब अंडरवर्ल्ड सरगना और दुनिया के मोस्ट वांटेड शख्स दाउद इब्राहीम के समधी व पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद मुंबई आए  थे, तब शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने उन्हें 'मातोश्री' में अपने घर पर ससम्मान बैठाकर बातचीत की थी...। (वेबदुनिया/भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Honda ने लॉन्च की Flex-Fuel से चलने वाली पहली बाइक CB300F, क्या है कीमत और फीचर्स

Chhattisgarh : त्रिशूल से दादी की हत्या कर खून शिवलिंग पर चढ़ाया और की आत्महत्या की कोशिश, अंधविश्वास का अजीब मामला

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

एक्शन में RSS, हरियाणा फॉर्मूले से महाराष्‍ट्र में जीत की तैयारी

सभी देखें

नवीनतम

UP: सीएम आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस पर की पुलिसकर्मियों के लिए कई घोषणाएं

हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर क्या बोले पीएम मोदी

मध्यप्रदेश उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, विजयपुर और बुधनी में दिलचस्प मुकाबला

Bomb Threats News: विमानों में बम रखे होने की धमकियों का मामला, सरकार उठाएगी कड़े कदम

हरियाणा में पराली जलाने पर बड़ा एक्शन, 14 किसान गिरफ्तार